सुरेश प्रसाद आजाद
नवादा, 24 मई 2025 ।

जिला पदाधिकारी रवि प्रकाश के द्वारा बताया गया कि आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB-PMJAY) एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना (MM-JAY) अंतर्गत लाभार्थियों तथा 70 वर्ष या उससे अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों के लिए “आयुष्मान वय वंदना कार्ड” निर्माण हेतु विशेष अभियान का आयोजन दिनांक 26.05.2025 से 28.05.2025 तक पूरे नवादा जिले में किया जाएगा। इस विशेष अभियान के तहत नवादा जिले में 126700 लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। कार्ड निर्माण कार्य पंचायत सरकार भवन, पीएचसी, एपीएचसी, सीएचसी, प्रखंड कार्यालय, अनुमंडल कार्यालय, नगर परिषद/नगर पंचायत एवं जिला स्तर पर किया जाएगा।
जिला पदाधिकारी ने कहा कि इस विशेष अभियान (26 मई से 28 मई 2025) के सफल क्रियान्वयन हेतु जिला प्रशासन नवादा द्वारा व्यापक तैयारियां की गई हैं। प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने-अपने प्रखंडों में वार्डवार शिविरों हेतु स्थल का चयन करें और वहां प्रखंड/पंचायत स्तर के पदाधिकारियों एवं कर्मियों की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित करें। साथ ही शांति समिति के सदस्य, वार्ड सदस्य, जन वितरण प्रणाली विक्रेता एवं आयुष्मान कार्ड निर्माण में इच्छुक अन्य व्यक्तियों को भी वार्ड स्तर पर प्रतिनियुक्त किया जा सकता है।इसके लिए प्रत्येक स्वीकृत कार्ड के निर्माण पर प्रत्येक Frontline Worker को ₹5 की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। नगर परिषद नवादा, वारिसलीगंज, हिसुआ एवं नगर पंचायत रजौली के कार्यपालक पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वार्डवार कर्मियों/पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति कर सभी पात्र लाभार्थियों को योजना से आच्छादित करें।

उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों के साथ बैठकें कर चिन्हित स्थलों के प्रचार-प्रसार की जिम्मेदारी भी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को दी गई है। साथ ही, आवश्यकतानुसार VLE की प्रतिनियुक्ति शिविर स्थलों पर सुनिश्चित की जाएगी। कार्यस्थल पर उपस्थित नहीं होने वाले VLE की सूची संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी को भेजी जाएगी, जो उनके विरुद्ध विधिसम्मत कार्रवाई करेंगे।कार्यान्वयन की निगरानी हेतु समाहरणालय स्थित जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है, जो दिनांक 26 से 28 मई तक प्रातः 6:00 बजे से कार्य समाप्ति तक सक्रिय रहेगा। नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या 06324-212261 है ।
यह अभियान नवादा जिले में आयुष्मान योजना को जन-जन तक पहुंचाने और स्वास्थ्य सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण एवं संगठित प्रयास है।