आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत एवं विधिक जागरूकता कार्यक्रम हेतु हिसुआ प्रखंड विकास पदाधिकारी के प्रतिनिधि के साथ बैठक…

सुरेश प्रसाद आजाद

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार, नई दिल्ली एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देश के आलोक में जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा आशुतोष कुमार झा के मार्गदर्शन में कुमारी सरोज कीर्ति, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा के प्रकोष्ठ में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें दिनांक 26.05.2024 को 11ः00 पूर्वाह्न में हिसुआ प्रखंड परिसर जिला नवादा में लिगल एवर्नेस प्रोग्राम ऑन टॉपिक ऑफ लोक अदालत एण्ड एडीआर सिस्टम मेडिएशन पर विधिक जागरूकता कार्यक्रम के आयोजन के संबंध में आवश्यक विचार विमर्श हेतु हिसुआ प्रखंड विकास पदाधिकारी की ओर से उनके प्रतिनिधि उपस्थित हुए। उन्होंने जागरूकता कार्यक्रम को सफल बनाने हेतुु सहयोग करने का आश्वासन दिये तथा उन्होंने कहा कि ग्रामीणों एवं आम जनता को जागरूकता के लिए लोगों को एकत्रित कर उनको जागरूक किया जाएगा साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि दिनांक 13.07.2024 को 10ः00 बजे पूर्वाह्न से व्यवहार न्यायालय, नवादा परिसर में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत हेतु पंचायत स्तर पर व्यापक प्रचार प्रसार पंचायत प्रतिनिधियों के माध्यम से की जाएगी एवं पक्षकारों को सुलह के आधार पर वादों के निष्पादन के लिए प्रेरित की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *