आईटीआई नवादा में जॉब कैम्प सह मार्ग दर्शन कैम्प का हुआ आयोजन …

सुरेश प्रसाद आजाद

श्रम संसाधन विभाग, बिहार, पटना के निदेशानुसार जिला नियोजनालय-सह-मॉडल कैरियर सेंटर, नवादा द्वारा दिव्यांगजन के लिए जॉब कैम्प-सह-मार्गदर्शन कैम्प का आयोजन आज दिनांक-14.09.2024 को संयुक्त श्रम भवन (सरकारी आई0टी0आई0) नवादा के प्रांगण में किया गया, जिसमें कुल 80 दिव्यांगजन शामिल हुए।इस जॉब कैम्प में इनोभ सोर्स सर्विस प्रा0लि0 गुरूग्राम के द्वारा 33 दिव्यांगजन को Packer and Picker पद के लिए चयनित किया गया। जॉब कैम्प-सह-मार्गदर्शन कैम्प में जिला नियोजन पदाधिकारी श्री सुनील कुमार सुमन के द्वारा जिला नियोजनालय-सह-मॉडल कैरियर सेंटर, नवादा में चल रहे सभी महत्वपूर्ण योजना के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया। जॉब कैम्प-सह-मार्गदर्शन कैम्प में यंग प्रोफेशनल श्री कुलदीप कुमार शर्मा ,जिला कौशल प्रबंधक श्री पवन कुमार एवं श्री प्रिंस कुमार कार्यालय के कर्मी श्री सदानंद कुमार एवं श्रीमती रेखा कुमारी के साथ अन्य सभी कर्मी की भी भूमिका महत्वपूर्ण रही।

 जिला नियोजन पदाधिकारी श्री सुनील कुमार सुमन के द्वारा यह भी बताया गया कि आगे भी दिव्यांगजन के लिए विशेष जॉब कैम्प-सह-मार्गदर्शन कैम्प का आयोजन किया जाता रहेगा|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *