अवैध खनन, परिवहन, भंडारण एवं ओवरलोडिंग के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने का निर्देश 

सुरेश प्रसाद आजाद

नवादा,28 मार्च 2025 ।

जिला पदाधिकारी श्री रवि प्रकाश एवं पुलिस अधीक्षक श्री अभिनव धीमान की संयुक्त अध्यक्षता में आज समाहरणालय सभाकक्ष में विधि-व्यवस्था, मद्य निषेध, खनन, भूमि विवाद, बाल श्रम उन्मूलन तथा किशोर श्रम निषेध से संबंधित बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न बिंदुओं की समीक्षा की गई, जिसमें राजस्व मालिकाना शुल्क, अवैध खनन, परिवहन, भंडारण तथा ओवरलोडिंग के विरुद्ध की गई कार्रवाई एवं बालू घाटों की विस्तृत समीक्षा शामिल हैं।

उक्त संबंध में जिला पदाधिकारी ने  जिले में अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण की रोकथाम प्रभावी रूप से करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि इससे विधि-व्यवस्था बनाए रखने में भी मदद मिलेगी।जिला खनन पदाधिकारी ने बताया कि चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 में अब तक कुल 1,293 छापेमारी, 444 प्राथमिकी, 206 गिरफ्तारियां, 710 जप्त वाहन तथा 429.76 लाख रुपये की वसूली की गई है। जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि थानों में जप्त वाहनों की जांच कर राज्यसात की प्रक्रिया जल्द सुनिश्चित की जाए। साथ ही, सभी अनुमंडल पदाधिकारियों को बंद बालू घाटों की नियमित निगरानी करने एवं अवैध खनन करने वालों पर कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारियों को राजस्व वसूली में तेजी लाने का निर्देश दिया। बैठक में डीएमएफ (जिला खनिज फाउंडेशन) की अद्यतन स्थिति की विस्तृत जानकारी दी गई। जिलाधिकारी ने टास्क फोर्स के अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि संबंधित क्षेत्रों में सूचना तंत्र को मजबूत कर छापेमारी अभियान चलाएं और अवैध गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करें।

पुलिस अधीक्षक श्री अभिनव धीमान ने अवैध खनन, परिवहन और भंडारण के खिलाफ पुलिस अधिकारियों को सतर्कता बरतने एवं प्रशासनिक तालमेल के साथ कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

मद्य निषेध की समीक्षा में जिला पदाधिकारी ने चेक पोस्ट पर कड़ी निगरानी रखने के साथ-साथ रजौली, गोविंदपुर और कौआकोल के समीप वैकल्पिक मार्गों पर विशेष नजर बनाए रखने का निर्देश पुलिस और उत्पाद विभाग को दिया । इसके साथ ही 32,000 लीटर जप्त शराब को शीघ्र नष्टीकरण का निर्देश उत्पाद अधीक्षक को दिया ।‌ वाहनों के जब्तीकरण की समीक्षा के दौरान भूमि सुधार उपसमाहर्ता, नवादा के न्यायालय में लंबित वादों के शीघ्र निष्पादन का निर्देश दिया गया। होम डिलीवरी करने वालों की गिरफ्तारी बढ़ाने के लिए पुलिस अधीक्षक ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों को नाकों पर सतर्कता बढ़ाने का निर्देश दिया।

वाहन मूल्यांकन समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी ने राज्यसात वाहनों की नीलामी प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिए । उन्होंने उत्पाद अधीक्षक को सीमापार से शराब की तस्करी रोकने तथा बड़े अपराधियों और माफियाओं की पहचान कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

उक्त बैठक में अपर समाहर्ता,  अनुमंडल पदाधिकारी, रजौली; अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, नवादा सदर, रजौली एवं पकरीबरावां; गोपनीय शाखा प्रभारी; प्रभारी स्थापना उपसमाहर्ता; जिला पंचायत राज पदाधिकारी,  जिला खनन पदाधिकारी; उत्पाद अधीक्षक, नवादा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *