- सुरेश प्रसाद आजाद

बिहार प्रदेश जदयू राजनैतिक सलाहकार समिति के सदस्य श्रीअवधेश कुशवाहा ने “ नवादा एक्सप्रेस “ को बताया कि देश के लोकप्रिय बिहार मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार द्वारा मौसम पूर्वानुमान जो मौसम के संबंध में हमें पहले ही जानकारी देता है कि कब बारिश, ओलावृष्टि, बाढ़ एवं शीतलहर सहित जैसे आपदाओं की जानकारी से अवगत कराता है । जससे की पुख्ता सुरक्षा सुनिश्चित हो सके । इसके लिए मुख्यमंत्री द्वारा बिहार में प्रखंड स्तर पर विशेष कंप्यूटर सॉफ्टवेयर के जरिए मौसम का पूर्वानुमान लगाया जाता है । जिसे लोगों को जानकारी मिल जाती है और जान – माल की हानी होने से बचाया जा सकता है । यह मॉडल अब पूरा देश अपनाने जा रहा है ।


इस संबंध में उन्होंने यह भी कहा कि बिहार मॉडल का एक नही बल्कि बिहार के कई ऐसे मॉडल जिसका डंका अब पूरे देश में बजने जा रहा है । उक्त मॉडल मौसम के संबंध में पूर्वानुमान ही यह संकेत देता है कि आज का मौसम कैसा रहेगा । मुझे खुशी है कि आज पुरे देश में बिहार के इस मॉडल का डंका बज रहा है । साथ ही साथ इस मॉडल को पुरा देश अपनाने जा रहा है ।

