सुरेश प्रसाद आजाद
० छात्रों को पठन-पाठन, आवासन एवं भोजन की मिलेगी निःशुल्क सुविधा

जिला पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण पदाधिकारी श्री संजय कुमार ने बताया कि पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, बिहार, पटना के द्वारा संचालित नवादा जिला अन्तर्गत अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय प्लस 02 उच्च विद्यालय, नवादा जो कि डा0 भीम राव अम्बेदकर आवासीय बालिका प्लस 02 विद्यालय, नवादा के परिसर में संचालित है, में वर्ग- छः एवं वर्ग- नौ में रिक्त सीटों के विरूद्ध नामांकन लिया जाना है। विभागीय निदेशानुसार ग्रीष्मावकाष के उपरांत विद्यालय का संचालन नवनिर्मित अन्य पिछड़ा वर्ग छात्रावास, बुधौल, नवादा में किया जायेगा। इस विद्यालय में नामांकित छात्रों को पठन-पाठन के साथ निःशुकल्क आवासन एवं भोजन के सुविधा तथा सरकार द्वारा संचालित सभी प्रकार की योजनओं का लाभ प्रदान किया जाता है। नामांकन की प्रक्रिया निम्नवत है ।
नामांकन प्रक्रिया की तिथि:-
आवेदन-पत्र सर्मपण- 15.06.2024 तक
प्रवेष-पत्र प्राप्ति- 18.06.2024 से 20.06.2024 तक
परीक्षा तिथि- 22.06.2024
परीक्षाफल प्रकाषन- 25.06.2024
नामांकन- 26.06.2024 से 30.06.2024 तक
परीक्षा हेतु आवश्यक सूचना
आवेदन पत्र विहित प्रपत्र में हस्तलिखित या टंकित प्रति में जिला पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण कार्यालय, नवादा में जमा लिया जायेगा। प्रवेष परीक्षा हेतु प्रवेष पत्र उपरोक्त निर्धारित तिथि को जिला पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण कार्यालय, नवादा से प्राप्त किया जा सकेगा। आवेदिका के माता-पिता/अभिभावक की कोई आय सीमा नहीं है।
आवेदन-पत्र के सभी कॉलम सही-सही भरा हुआ होना चाहिए, अपूर्ण भरे हुए आवेदन-पत्र एवं वांछित अनुलग्नक (यथा-जाति प्रमाण पत्र/आवासीय प्रमाण पत्र/जन्म प्रमाण पत्र/पिछली कक्षा में अध्ययनरत होने का प्रमाण, आदि) नहीं संलग्न किये गये आवेदन-पत्र रद्द कर दिये जायेगें। निर्धारित समय-सीमा के बाद आवेदन-पत्रों पर विचार नहीं किया जायेगा। आवेदन-पत्र में दी गई सूचना गलत पाये जाने पर, गलत सूचना अंकित करने वाले छात्रों का नामांकन रद्द करने का अधिकार नामांकन समिति को होगा।
