सुरेश प्रसाद आजाद

नवादा जिला के अभ्यर्थी (अग्निवीर जनरल डयुटी, अग्निवीर तकनीकी, अग्निवीर लिपिक, अग्निवीर ट्रेड्समैन, नर्सिंग असिस्टेंट और सिपाही (फार्मा) के लिये ऑनलाइन परीक्षा में चुने गये है उनका अग्निवीर सेना बहाली (25 जुन से 02 जुलाई 2024) तक बीसऐपी-03 मैदान, बोधगया रोड, गया (बिहार) में आयोजित होगी। उनका अग्निवीर सेना बहाली में प्रवेश के लिये प्रवेश पत्र www.joinindianarmy.nic.in पर उपलब्ध है। सभी अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र निकाल ले तथा प्रवेश पत्र में दिये अनुसार भर्ती मैदान में सभी जरूरी कागजात के साथ मर्ती मैदान में पहुचंे। कागजात की सूची सेना भर्ती कार्यालय, गया का मोवाईल नम्बर-6287889999 की डीपी पर लगी है। सेना बहाली पुर्णतया पारदर्शी ओर निशुल्क सेवा है। दलालो से सावधान रहे।
