-सुरेश प्रसाद आजाद

अकबरपुर प्रखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत कुलना के ग्राम पूर्णाडीह के ग्रामवासियों द्वारा एक आवेदन देकर मतदान केंद्र संख्या 356 को ग्राम नाद जाने की आशंका जताते हुए जिला पदाधिकारी को तीन माह पूर्व एक आवेदन दिया है । आवेदन में उन्होंने लिखा है कि ग्राम पूर्णाडीह जो दलित – पिछड़े वर्गों का बहुल क्षेत्र है । जहां मतदाताओं की संख्या 730 है और पूर्णाडीह से ग्राम नाद की दूरी 4 किलोमीटर है । 4 किलो मीटर की दुरी तय कर मतदान केंद्र पर खास कर महिलाएं एवं वुजू्र्गों को जाने में काफी कठिनाई होगी । साथ ही साथ पूर्व की भांति दुर में मतदान केंद्र रहने से प्रशासनिक दृष्टिकोण एवं विधि व्यवस्था बनाए रखने में काफी सहुलियत होगी ।

इस संबंध में 50 से अधिक पूर्णाडीह के नागरिकों ने तीन माह पूर्व जिलाधिकारी को हस्ताक्षरयुक्त एक आवेदन देकर ग्रामीणों ने ग्राम पूर्णाडीह में ही मतदान केंद्र – 356 को रखने की मांग की है ।