अभय कुमार रंजन

वारिसलीगंज,(नवादा) 30 अप्रैल 2025 ।
वारिसलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत नप के बासोचक गांव से नहर होकर चंडीपुर जाने वाली सड़क में मुरलिया पुल के समीप तीन की संख्या में रहे अज्ञात नकाबपोश बाइक सवार बदमाशों ने हथियार का भय दिखा कर चंडीपुर (मकनपुर) गांव के हरे राम कुमार से लूटपाट की। घटना शनिवार की रात की है। घटना में पीड़ित के पास रहे 28 हजार रुपया लूट लिए गए। इस बाबत पीड़ित ने स्थानीय थाना में तीन अज्ञात नकाबपोश के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राथमिकी में पीड़ित ने कहा है कि उक्त रात करीब 10 बजे बाइक से घर जा रहा था। इस बीच बासोचक गांव के मुरलिया पुल के पास तीन की संख्या में रहे बाइक सवार ने मेरी बाइक को रुकवाया और हथियार दिखा कर पास रहे 28 हजार रुपया लूट कर चलता बना। पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच करने में जुटी हुई है। लोगों की मांग पर थानाध्यक्ष रूपेश कुमार सिन्हा ने उक्त पथ पर पुलिस गश्त बढ़ाने का भरोसा दिया है।