सुरेश प्रसाद आजाद

सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा श्रीमती कुमारी सरोज कीर्ति द्वारा बताया गया कि बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा के निर्देशानुसार स्थायी लोक अदालत (पब्लिक यूटिलिटि सर्विस), नवादा के कार्यालय में एकमात्र स्वीकृत स्वीपर के पद पर पुनर्नियुक्ति की जायेगी।

उपरोक्त स्वीपर की नियुक्ति हेतु दिनांक 25.11.2024 को विद्वान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, चयन समिति, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा के प्रकोष्ठ में 04ः35 बजे अपराह्न में साक्षात्कार कार्य किया जायेगा।