स्वास्थ्य विभाग में सुधार लाने के लिए जिलाधिकारी ने दिया आवश्यक निर्देश

-सूरेश प्रसाद आजाद 

नवादा,25 मार्च 2025।

     जिला पदाधिकारी, नवादा श्री रवि प्रकाश की अध्यक्षता में आज डीआरडीए सभागार में स्वास्थ्य विभाग से संबंधित एक समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में स्वास्थ्य विभाग, जिला स्वास्थ्य समिति, पल्स पोलियो अभियान, आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, विभिन्न चिकित्सा केंद्रों एवं अस्पतालों की कार्यप्रणाली की गहन समीक्षा की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं को बेहतर ढंग से संचालित करने के लिए कई आवश्यक निर्देश जारी किए।

प्रसव संख्या बढ़ाने पर जोर 

समीक्षा में पाया गया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, मेसकौर में सबसे कम प्रसव (54) हुआ है, जिसका प्रतिशत मात्र 24.55 है। इस पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि प्राथमिकता के आधार पर अधिक से अधिक प्रसव सरकारी अस्पतालों में सुनिश्चित किए जाएं। सभी एमओआईसी को आशा, एएनएम एवं जीएनएम के साथ बैठक कर प्रसव की संख्या बढ़ाने को कहा गया। साथ ही, ओपीडी संख्या में भी बढ़ोतरी करने के निर्देश दिए गए।

अवैध जाँच केंद्रों पर होगी कार्रवाई 

बैठक में जिलाधिकारी ने सिविल सर्जन को अवैध रूप से संचालित जाँच घरों और क्लीनिकों को बंद कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि बिना पंजीकरण वाले अल्ट्रासाउंड केंद्रों को सील किया जाए और केवल वैध पंजीकरण वाले केंद्र ही संचालित हों।

स्वास्थ्य आंकड़ों की सटीक रिपोर्टिंग पर जोर 

जिलाधिकारी ने सभी एमओआईसी को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में प्रसव संबंधित अद्यतन रिपोर्ट तैयार करें। आशा कार्यकर्ताओं के माध्यम से गरीब परिवार की महिलाओं का प्रसव सरकारी अस्पतालों में सुनिश्चित करने पर बल दिया गया। आशा द्वारा किए गए कार्यों, जैसे- घरों की संख्या, गर्भवती महिलाओं की संख्या एवं प्रसव की संख्या की नियमित समीक्षा के भी निर्देश दिए गए।

मिशन परिवार विकास अभियान 

परिवार नियोजन पखवाड़ा के लक्ष्यों को समय पर पूरा करने के लिए विशेष निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने 1760 महिला बंध्याकरण एवं 85 पुरुष नसबंदी के लक्ष्य को समय पर प्राप्त करने पर जोर दिया।

एनीमिया मुक्त भारत अभियान 

जिलाधिकारी ने टीथ्री (टेस्ट, ट्रीट एवं टॉक) कैंप के आयोजन को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया, खासकर उन प्रखंडों में जहां अब तक कैंप नहीं लगाए गए हैं।

विद्यालय स्वास्थ्य एवं कल्याण कार्यक्रम 

जिलाधिकारी ने स्कूल स्वास्थ्य एवं कल्याण कार्यक्रम के तहत आयोजित गतिविधियों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा।

       इस बैठक में उप विकास आयुक्त श्रीमती प्रियंका रानी, सिविल सर्जन श्रीमती नीता अग्रवाल, एनसीडीओ डॉ. वी.वी. सिंह, सीडीओ डॉ. माला सिंहा, डीपीएम श्री अमित कुमार सहित सभी प्रखंड के प्रभारी पदाधिकारी एवं स्वास्थ्य प्रबंधक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *