समाज को एक नई दिशा प्रदान कर रही है

 नवादा जिले की लाखों महिलाएं 

नवादा, 06 मई 2025 । 

० सामाजिक एवं आर्थिक रूप से सशक्त बन रहीं 

   हैं,महिलाएं। 

राज्य की महिलाएं सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के माध्यम से सामाजिक एवं आर्थिक रूप से सशक्त बन रही हैं और समाज को एक नई दिशा प्रदान कर रही हैं। सामाजिक बंधनों को तोड़कर अब महिलाएं शिक्षा, प्रशासन और जन प्रतिनिधित्व के क्षेत्रों में सक्रिय भूमिका निभा रही हैं। घर की चारदीवारी से बाहर निकलकर समाज में अपनी पहचान बना रही इन महिलाओं की प्रेरणादायक कहानियां राज्य सरकार द्वारा आयोजित “महिला संवाद” कार्यक्रम में प्रस्तुत की जा रही हैं।

इस कार्यक्रम के अंतर्गत महिलाएं न केवल अपनी सफलता की कहानियां एक-दूसरे के साथ साझा कर रही हैं, बल्कि अपने गाँव और समाज के विकास के लिए संचालित योजनाओं को गति देने हेतु विचार-विमर्श भी कर रही हैं। प्रतिदिन आयोजित इस कार्यक्रम में महिला सशक्तिकरण की जीवंत झलक देखने को मिल रही है।

इसी क्रम में आज जिले के 13 प्रखंडों में 26 स्थानों पर “महिला संवाद” कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस दौरान बिहार सरकार की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित महिलाओं ने अपने अनुभव साझा किए और समाज को बेहतर बनाने के लिए सुझाव दिए।

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य राज्य सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की जानकारी देना तथा महिलाओं की अपेक्षाएं एवं सुझाव प्राप्त कर उन्हें नीति निर्धारण की प्रक्रिया में सम्मिलित करना है। संवाद के बाद महिलाओं की आकांक्षाओं का दस्तावेजीकरण किया जा रहा है। ऐसे सुझाव जो जिला स्तर पर लागू किए जा सकते हैं, उन्हें यथाशीघ्र क्रियान्वित किया जाएगा, वहीं नीति-स्तरीय अपेक्षाओं को राज्य सरकार को भेजा जा रहा है।

कार्यक्रम के दौरान महिलाओं को ऑडियो-विजुअल माध्यम से राज्य सरकार द्वारा अब तक लिए गए निर्णयों और उपलब्धियों की जानकारी दी गई। लाभान्वित महिलाओं ने अपने जीवन में आए सकारात्मक परिवर्तनों को स्वयं के शब्दों में साझा किया। इसके पश्चात महिलाओं को एक खुला मंच प्रदान किया गया, जहाँ उन्होंने अपनी मांगें और अपेक्षाएं खुलकर रखीं।

अकबरपुर प्रखंड के बलिया बुजुर्ग पंचायत स्थित अकबरपुर गांव में आयोजित “महिला संवाद” कार्यक्रम के दौरान वार्ड संख्या 3 की निवासी श्रीमती आसगरी खातून ने ट्राइसाइकिल की मांग की। महिलाओं ने वार्ड संख्या 3 में आंगनवाड़ी केंद्र का निर्माण, वृद्धा पेंशन में वृद्धि, जीविका भवन, पुस्तकालय, सामुदायिक भवन, लघु कुटीर उद्योग की स्थापना, कंप्यूटर शिक्षा केंद्र, सिलाई केंद्र तथा बैंक की ब्याज दरों में कटौती जैसी विभिन्न मांगें भी रखीं।

“महिला संवाद” कार्यक्रम महिलाओं की आवाज़ को सरकार तक पहुँचाने और उनके सुझावों को नीति निर्माण का हिस्सा बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल साबित हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *