- सुरेश प्रसाद आजाद

जिला पदाधिकारी सह अध्यक्ष जिला सड़क सुरक्षा समिति नवादा श्री आशुतोष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में आज समाहरणालय सभाकक्ष में सड़क सुरक्षा से संबंधित बैठक हुई। उन्होंने जिला परिवहन पदाधिकारी नवादा को निर्देश दिया कि सड़क सुरक्षा से संबंधित जागरूकता रैली निकालें। जिला में सड़क सुरक्षा की व्यापक प्रचार-प्रसार ऑडियो-वीडियो के माध्यम से भी कराना सुनिश्चित करें। यातायात व्यवस्था में सुधार और सड़क सुरक्षा के लिए निर्देश दिया गया कि लापरवाही से चलने वाले लोगों के लिए लागातार रोको-टोको अभियान चलायें। उन्होंने कहा कि जीवन अनमोल है, जो बार-बार नहीं मिलेगी। इसलिए सड़क पर चलते समय यातायात के नियमों का अनुपालन अवश्य करें ।
आज समाहरणालय परिसर से जिलाधिकारी, अपर समाहर्त्ता, उप विकास आयुक्त, जिला परिवहन पदाधिकारी ने संयुक्त रूप से सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान को हरि झंडी दिखाकर रवाना किये। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह सड़क सुरक्षा अभियान सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने का प्रयास किया जा रहा है। इसके अलावे हमलोग विभिन्न माध्यमों से सड़क सुरक्षा के लिए प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है। ट्रैफिक रूल के अनुपालन के लिए जनता को स्वयं भी जागरूक होना होगा।उन्होंने कहा कि सभी के लिए जान किमती है। इसके लिए सभी को जागरूक होना भी होगा।
जिला परिवहन पदाधिकारी ने कहा कि सड़क सुरक्षा से संबंधित विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं, जिसमें मुख्य रूप से -सड़क सुरक्षा विषय पर शपथ ग्रहण, वाहन चालकों का प्रशिक्षण, जागरूकता रैली, विद्यालयों/महाविद्यालयों में पेंटिंग, क्वीज प्रतियोगिता, रोको टोको अभियान, विशेष वाहन जॉच अभियान आदि।
आज की बैठक में उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (मु0), अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर, वरीय उप समाहर्त्ता, एमभीआई डीआरएम आईआरएडी आदि उपस्थित थे ।