सुरेश प्रसाद आजाद

श्री आशुतोष कुमार वर्मा जिलाधिकारी, नवादा एवं श्री दीपक कुमार मिश्रा उप विकास आयुक्त नवादा ने आज सदर प्रखंड नवादा स्थित वन स्टॉप सेंटर के नवनिर्मित भवन का फीता काटकर उद्घाटन किया। जिला पदाधिकारी ने कहा कि भवन के बन जाने से उन महिलाओं को तात्कालिक रूप से आश्रय मिलेगा जो पीड़ित है। उन महिलाओं को एक ही छत के नीचे कानूनी, स्वास्थ्य, सामाजिक एवं भावनात्मक परामर्श के साथ-साथ पुलिस सुरक्षा भी मिलेगी, जिससे महिलाओं में आत्मविश्वास और आत्मबल जागेगा।

जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में इस केन्द्र के माध्यम से महिलाओं को कई स्तरों पर एक साथ न्याय मिल पाएगा। महिलाओं के खिलाफ हिंसा की समस्या के समाधान के लिए यह योजना है। थाना स्तर पर महिला हेल्पलाइन में आने वाले घरेलू हिंसा समेत अन्य मामलों में वन स्टॉप सेंटर का काउंसलिंग के मामले में सहयोग लिया जाएगा।
इस अवसर पर श्री राजकुमार सिंहा अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी नवादा सदर, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल, श्रीमती कुमारी रिता सिंहा डीपीओ आईसीडीएस, श्रीमती राजकुमारी केन्द्र प्रशासक महिला हेल्प लाईन नवादा, श्रीमती हिना तबसुम जिला समन्वयक मिशन शक्ति नवादा आदि उपस्थित थे।


