सकरी नदी में बालू के गड्ढे में दबने से बालक की मौत

अभय कुमार रंजन 

वारिसलीगंज,(नवादा) 26 मार्च 2025।

वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के मंजौर पंचायत की सुल्तानपुर ग्रामीण धर्मेंद्र प्रसाद का 13 वर्षीय पुत्र गौरव कुमार मंगलवार की सुबह सकरी नदी में बालू निकासी से बने गड्ढे में खेलने के दौरान बालू की ढेर गिरने से दब गया। फलतः बालक की मौके पर ही मौत हो गई है। साथ रहे बच्चों के द्वारा गौरव के परिवार को घर जाकर घटना की सूचना दिया। तब बड़ी संख्या में ग्रामीण समेत बालक गौरव के पिता तथा अन्य परिजन नदी के उक्त गड्ढे से बालू हटाकर बेटे को बाहर निकाला। आनन फानन में गांव स्थित एक ग्रामीण चिकित्सक के पास इलाज के लिए ले गया। लेकिन चिकित्सक पूरी तरह से जांचोरांत बालक को मृत घोषित कर दिया। बालक की मौत की सूचना बाद कृषक पिता धर्मेंद्र, माता मंजू देवी सहित अन्य परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो रहा है। ग्रामीण सह मुखिया प्रतिनिधि आनंदी प्रसाद समेत गांव के अन्य बुद्धिजीवियों ने घटना बाद मृतक के घर पहुंचकर पीड़ित परिजनों को सांत्वना देते हुए ढांढस बंधवाया। सूचना बाद पहुंची पुलिस बालक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा भेज दिया है। बता दें कि पिछड़ा एवं अनुसूचित बाहुल्य सुल्तानपुर गांव सकरी नदी के किनारे बसा है। गांव के बच्चे नदी सुखी रहने पर उसी में खेलते हैं। जबकि बालू निकासी बाद नदी में जहां तहां अनेकों बड़े बड़े गड्ढे बन गए हैं। उक्त गड्ढे में खेलने के दौरान ही बालू का धसान गिरने से बालक गौरव दब गया। जिससे उसकी मौत हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *