सुरेश प्रसाद आजाद

जिला पदाधिकारी श्री आशुतोष कुमार वर्मा के द्वारा नवादा जिला के सभी शांति समिति के सदस्यों को नवादा जिले में सम्पन्न रामनवमी, मोहर्रम एवं दुर्गा पूजा 2024 सहित कई कार्यक्रमों के आयोजन में सराहनीय योगदान देने हेतु प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही शांति समिति के सदस्यों के द्वारा भी जिला पदाधिकारी को एवं अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया।

इस कार्यक्रम में वार्ड पार्षद अध्यक्षा, जिला पार्षद अध्यक्षा, अपर समाहर्त्ता नवादा, अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर एवं रजौली, एसडीपीओ नवादा सदर एवं रजौली, डीएसपी मुख्यालय, प्रभारी गोपनीय शाखा, प्रभारी जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी के साथ-साथ सम्मानित सभी शांति समिति के सदस्य एवं अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

