सुरेश प्रसाद आजाद

13 अगस्त 2024 को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस का आयोजन अग्रणी जिला प्रबंधक नवादा द्वारा नगर भवन, नवादा में किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन जिला पदाधिकारी, श्री आशुतोष कुमार वर्मा द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। संबोधन में जिला पदाधिकारी ने यह सन्देश दिया कि आज विभाजन विभीषिका का दिन है, यह ऐतिहासिक दृष्टिकोण से हमारे आजादी के दिन जो विभाजित हुए थे उसको याद करने का दिन है साथ में जो बलिदान समर्पण, बलिदान जो हमारे सूरवीरों ने किया था उनको नमन करने का दिन है। उन्होंने कहा कि 1947 का देश विभाजन दुर्भाग्यपूर्ण एक जमीनी सच्चाई है, यह हमारा इतिहास है और हमे उसपर नजर डालकर अपने भविष्य को तय करना है। हम सतत् इस ओर प्रयत्नशील रहे कि हमारा देश आर्थिक सामाजिक एवं हर तरह से अग्रसर एवं मजबूत बने।

आज जिला पदाधिकारी के द्वारा वरिष्ठ नागरिको को सम्मानित किया गया। मंचासीन पदाधिकारियों में जिला पदाधिकारी के साथ-साथ माननीय विधायिका श्रीमती विभा देवी, अध्यक्षा जिला परिषद, अध्यक्षा नगर परिषद नवादा, हिसुआ, उप विकास आयुक्त नवादा, अपर समाहर्ता नवादा, अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर, एसडीसी बैंकिंग, सर्किल हेड पीएनबी, एलडीएम, डी.डी.एम नाबार्ड, क्षेत्रीय प्रबंधक डी.बी.जी.बी, निदेशक आरसेटी, वरिष्ठ नागरिक संघ के अध्यक्ष डॉ0 विमल प्रसाद सिंह आदि उपथिस्त थे।
