सुरेश प्रसाद आजाद

जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी श्री प्रशांत कुमार सी. एच. के निर्देश के आलोक में जिला परिवहन पदाधिकारी नवादा श्री नवीन कुमार पाण्डेय द्वारा बताया गया कि लोक सभा आम निर्वाचन-2024 के अवसर पर वाहन कोषांग, नवादा में अधिग्रहित वैसे वाहन स्वामियों को जिन्होनें अब तक अपना अंतिम मुआवजा प्राप्त नहीं किया है के संबंध में पूर्व में प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से सूचित किया गया था कि वे अपने वाहन का लॉगबुक / अंतिम विमुक्ति प्रमाण पत्र जिला वाहन कोषांग (जिला परिवहन कार्यालय) नवादा में जमा कर अपना अंतिम भुगतान दिनांक 20.05.2024 तक प्राप्त कर लें। पुनः प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से सूचित किया गया कि वाहनो का लॉगबुक / अंतिम विमुक्ति प्रमाण पत्र जिला वाहन कोषांग (जिला परिवहन कार्यालय), नवादा में दिनांक- 24.05.2024 तक जमा कर अपना अंतिम भुगतान प्राप्त कर लें। परन्तु अभी भी बहुत से वाहन स्वामियों द्वारा वाहन लॉगबुक जमा नहीं किया गया है। उन्हें सूचित किया जाता है कि मुआवजा भुगतान हेतु लॉगबुक / अंतिम विमुक्ति प्रमाण पत्र जिला परिवहन कार्यालय में जमा करने हेतु अंतिम अवसर देते हुए तिथि 29.05.2024 निर्धारित की जाती है। इस तिथि के बाद वाहन मुआवजा भुगतान के किसी भी दावे पर विचार नहीं किया जाएगा और दी गयी अग्रिम राशि को ही अंतिम भुगतान समझ कर समायोजन कर दिया जाएगा।
