- सुरेश प्रसाद आजाद

जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी श्री आशुतोष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में आज समाहरणालय सभागार में आसन्न लोक सभा आम निर्वाचन के अवसर पर लोक सभा आम निर्वाचन क्षेत्र के अन्तर्गत निर्वाचन प्रक्रिया को स्वच्छ, स्वतंत्र, पारदर्शी एवं निश्चित समय पर सम्पन्न कराने के लिए वाहन कोषांग के नोडल पदाधिकारी, सहायक नोडल पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, लिपिक, कार्यपालक सहायक एवं पुलिस पदाधिकारी के साथ बैठक आयोजित की गई। वाहन कोषांग की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने नोडल पदाधिकारी वाहन कोषांग सह जिला परिवहन पदाधिकारी, नवादा श्री अनिल कुमार दास से वाहनों की उपलब्धता एवं आकलन की जानकारी लेते हुए वाहन उपलब्ध कराने हेतु आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया गया। पदाधिकारियों एवं कर्मियों के बीच कार्याें का आवंटन, कोषांग की कार्य योजना, दिवसवार टाईम प्लानर आदि के बारे में फिडबैक लिया गया।
जिला पदाधिकारी ने कहा कि सभी श्रेणी के वाहनों की सूची जल्द तैयार कर लें एवं वाहनों का ससमय अधिग्रहण सुनिश्चित करेंगे। वाहन अधिग्रहण संबंधी प्रपत्र, लॉग बुक, विपत्र प्रपत्र, पम्पलेट आदि के मुदण के लिए आकलन कर लेंगे। नियत समय पर आवश्यकतानुसार मतदान दल, जोनल, सेक्टर एवं अन्य दंडाधिकारियों/पदाधिकारियों को इंधन सहित वाहन उपलब्ध कराने की व्यवस्था करेंगे। वाहन मालिकों, संघ, पड़ाव संचालकों के साथ बैठक करने का निर्देश दिये।
उन्होंने कहा कि सारी तैयारियां पूर्ण कर लें। आगामी चुनाव के संचालन को लेकर पूरी तैयारियों सहित सुरक्षा के साथ-साथ आवागमन के विभिन्न पहलुओं पर उपस्थित पदाधिकारियों के साथ विस्तृत रूप से समीक्षा कर आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया गया।
आज की बैठक में श्री चन्द्रशेखर आजाद अपर समाहर्त्ता नवादा, अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर, श्री अनिल कुमार दास जिला परिवहन पदाधिकारी, श्री महेश कुमार पासवान उप निर्वाचन पदाधिकारी, वाहन कोषांग के सहायक नोडल पदाधिकारी, लिपिक, कार्यपालक सहायक एवं पुलिस पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।
