दिनेश कुमार अकेला

०परिचर्चा का उद्घाटन पूर्व विधायक कौशल यादव द्वारा किया गया।
नवादा, 22 अप्रैल 2025 ।
जिले के रजौली अनुमंडल के अंतर्गत करीगांव में आज सोसाईटी ऑफ एन.जी.ओ. अवरनेस सह आर्यभट्ट एजुकेशनल सोशल एण्ड साइंस के संयुक्त तत्वाधान में रोजगारोन्मुखी शिक्षा, पर्यावरण संरक्षण,रजौली अनुमंडल को जिला का दर्जा और रजौली में बहुचर्चित सप्तऋषियों के धर्मस्थल, कर्मभूमि व तपोभूमि,माँ सीता व राम जी के शरण स्थली सीतामढ़ी , प्रथम पवित्र रामायण के रचियता बाल्मीकि मुनि के बारात गांव में अवस्थित आश्रम,लोकनायक जय प्रकाश नारायण के कर्मस्थली सेखो देवरा अशरण एवं कृषि विज्ञान केंद्र, गोविंदपुर और कौआकोल में बिहार के कश्मीर के रूप में प्रसिद्ध अद्भुत शीतल जल प्रपात ,प्राकृतिक साजो सज्या से आच्छादित मनमोहक दृश्य से परिपूर्ण फुलवरिया जलाशय समेत जिले के अन्य प्रमुख चर्चित सार्वजनिक स्थलों को लेकर पर्यटक रामायण सर्किट का निर्माण करना जैसे एक अहम् जन हितैषी मुख्य सार्वजनिक बहुउपयोगी मुद्दा चर्चा का मुख्य विषय रहा ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक पूर्णिमा यादव को मन्जू शर्मा ने अंग वस्त्र शॉल देकर सम्मानित किया। उक्त कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक कौशल यादव को इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम के आयोजक महेंद्र शर्मा ने अंगवस्त्र शॉल प्रदान कर सम्मानित किया। पंचायत मुखिया प्रमोद साव, प्रखंड प्रमुख अवधेश एवं उनकी पत्नी सुनीता यादव सहित दर्जनों प्रमुख लोगों ने अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने विशिष्ट अतिथि कौशल यादव एवं मुख्य अतिथि पूर्णिमा यादव को को फूल-मालाओं से स्वागत किया । करीगांव ग्रामिणों व क्षेत्र वासियों द्वारा अद्भुत स्वागत कर एक मिशाल पेश की।

एन.जी.ओ.द्वारा आयोजित इस परिचर्चा का उद्धाटन पूर्व विधायक लोकप्रिय जदयू के वरिष्ट नेता कौशल यादव ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर एक जनसभा आयोजित किया गया । इसकी अध्यक्षता प्रखर समाज सेवी महेंद्र शर्मा किया और परिचर्चा का संचालन मानवाधिकार संगठन से जुड़े पीयूसीएल के राज किशोर राज अधिवक्ता ने की । उपरोक्त चीर प्रतीक्षित संवेदनशील जन पक्षीय मौजूद मसलों पर जन सहयोग से आयोजित ऐतिहासिक परिचर्चा को सम्बोधित करने वाले विशिष्ट अतिथि कौशल यादव ने कहा कि वास्तव में आज की परिस्थिति में छात्र-छात्राओं को वेरोजगारी जैसे भयंकर यमराज से छुटकारा पाने के लिए एक मात्र रोजगारोन्मुख शिक्षा पर विशेष जोर देने की जरूरत है। पर्यावरण प्रदूषण के मध्येनजर सतर्कतापूर्वक साहसी सकारात्मक कदम अविलम्ब सरकार या सरकार निर्माता आम जनता के द्वारा नहीं उठाया गया तो भावी दिनों में सृष्टि की समाप्ति हेतु मानो यह तो लटकता हुआ जानलेवा गर्दन पे रखा तलवार है। इसके संरक्षण एवं मानव समाज की सुरक्षा के दृष्टिकोण से यह अति अहम् व आवश्यक है। आज के मौजूदा दौर में सबों को सतर्क रहने और पर्यावरण को प्रदूषण से बचाने की सही उपाय में मुस्तैदी से तैयार रहना मौजूदा समय की मांग बन चुकी है।

जहां तक रजौली अनुमंडल को जिला का दर्जा दिलाने का सवाल है, तो रजौली अनुमंडल बनने के पहले अनुमंडल बनाने की सवाल को लेकर प्रबल आवाज उठ रही थी और जन संघर्ष जारी थी। इसको लेकर जन संघर्ष के बदौलत रजौली अनुमंडल बन गया। ठीक उसी तरह आज रजौली को जिला बनाने की न्यायोचित मांग को लेकर साहस व दृढ़ता से आंदोलित रहेंगे तो आने वाले दिनों में रजौली को जिला का दर्जा मिलने से दुनिया की कोई भी ताकत नहीं रोक पायगी। क्योंकि आज हम सभी आपके न्यायोचित मांग के पक्षधर व सहयोगी हैं।
अंतिम चौथा विषय जो काफी लोकप्रिय व बेहद जनहितैषी है। रजौली के पौराणिक सप्तऋषी के महान धर्मस्थल ,आदिकाल के प्रसिद्ध धरोहर सीतामढ़ी, प्राकृतिक के अनमोल पौराणिक अमिट उपहार कलोलत और मच्छन्दरा शीतल जल प्रपात,अद्वितीय फुलवरिया जलाशय समेत अन्य प्रमुख स्थलों को जोड़ कर एक रामायण पर्यटक सर्किट व कॉरिडोर का निर्माण करने से व्यापक रोजगार के सुनहले अवसर का द्वार खुद खुल जायेंगे। वेरोजगार युवाओं के हाथों को रोजगार के सुनहले अवसर मिलेगा। पलायन पर भी सख्ती से रोक लगने में यह बेहद सहायक सिद्ध होगा। कुट्टीर उद्योगों का जाल बिछ जायगा। अमन-चैन स्थापित होगा। तनाव व टकराव से भी निजात मिलेगा।
परिचर्चा के मुख्य अतिथि पूर्व विधायिका पूर्णिमा यादव ने कहा कि सामाजिक,आर्थिक,राजनितिक व सांस्कृतिक पिछड़ेपन के शिकार ऐसे ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा,रोजगार,उन्नति पर्यावरण ,रजौली को जिला का दर्जा और रामायण पर्यटक सर्किट का निर्माण करने जैसे अहम् सार्थक सवालों को लेकर सजग,सतर्क व संघर्षशील हैं। यह काबिले तारीफ है। हम आपके न्यायोचित सार्थक मुद्दों को लेकर आपके द्वारा उठाये गए कदमों से काफी प्रभावित व उत्साहित हैं। हम गर्मजोशी के साथ आपके उचित मांगों का सहर्ष समर्थन करते हैं।साथ ही,यह विश्वास भी दिलाते हैं कि हम हमेशा आपके जायज मांगों के पक्ष में सबल समर्थक व सहयोगी भूमिका में खड़ी रहूंगी। साथ ही समाज सेवी सुनीता यादव ,महेंद्र शर्मा,मंजू शर्मा ,पंचायत के मुखिया प्रमोद साव,रजौली प्रखंड के प्रमुख अवधेश यादव,राज किशोर राज ने उक्त परिचर्चा में अपने समझ-बुझ के मध्येनजर सबों ने अपना बहुमूल्य विचार व्यक्त किया। तमाम वक्ताओं और श्रोताओं ने उपरोक्त जन पक्षीय विषयों का समर्थन किया। इसके लिए जारी आंदोलन का सदैव हिस्सेदार व मददगार बनने के लिए हमेशा आपके साथ खड़ा रहने का भरोसा दिलाया। परिचर्चा में शामिल लोगों ने कार्यक्रम की सफलता के लिए शुभाशीष देकर समापन की धोषणा कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सोसाईटी ऑफ एन.जी.ओ.अवर्नेस सह आर्यभट्ट एजुकेशनल सोशल एंड साइंस के डायरेक्टर उच्च स्तरीय समाज सेवी महेंद्र प्र.शर्मा ने की।