सुरेश प्रसाद आजाद

11 नंबर 2024 को अल्पसंख्यक बालक छात्रावास, रसूल नगर, नवादा में भारत रत्न मौलाना अबुल कलाम आजाद का 136वाँ जन्म दिवस मनाया गया। मौलाना आजाद का जन्म दिवस पूरे देश में राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के रूप में मनाया जाता है।

इस अवसर पर जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी, श्री विवेक कुमार केशरी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मौलाना आजाद साहब के जीवन से जुड़े महत्वपूर्ण बिन्दुओं को बताया, जिसमे स्वतंत्रता आंदोलन में उनकी सक्रिय भागीदारी, भारत के पहले शिक्षा मंत्री के रूप में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका इत्यादि पर विशेष प्रकाश डाला। उन्होंने उपस्थित छात्रों को शिक्षा के प्रति समर्पित रहने तथा अपने जीवन शैली में वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपनाने हेतु प्रेरित किया।

कार्यक्रम में मंच का संचालन छात्रावास अधीक्षक डॉ जियाउद्दीन शहजाद ने किया तथा उन्होंने मौलाना आजाद के स्वतंत्रता आंदोलन में अग्रणी भूमिका पर प्रकाश डाला। छात्रावास में रहनेवाले छात्रों ने भी इस अवसर पर अपनी बातें रखी एवं मौलाना आजाद के जीवन के कई अहम पहलू पर प्रकाश डाला । जिन छात्रों ने अपना विचार व्यक्त किया है उनमें मोहम्मद कैफ आलम, मोहम्मद गुलजार, मोहम्मद निजामुद्दीन, मोहम्मद फिरोज आदि शामिल थे। मौके पर उर्दु कोषांग विभाग के कलिम साहब, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के श्री धनंजय कुमार आदि सक्रिय रूप से उपस्थित रहकर अपना सहयोग दिया।

