मुहर्रम जुलुस में अस्त्र-शस्त्र एवं डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा ….डीएम एवं एसपी

सुरेश प्रसाद आजाद              –                 – 

   मुहर्रम पर्व 2024 को शांतिपूर्ण और भाईचारे के वातावरण में सम्पन्न कराने के लिए आज अकबरपुर थाना एवं मेसकौर थाना नवादा में लाईसेंसीधारियों और प्रबुद्धजनों के साथ जिलाधिकारी नवादा श्री आशुतोष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में बैठक हुई। उन्होंने उपस्थित सभी सम्मानित शांति समिति के सदस्यों एवं ग्रामवासियों को मुहर्रम पर्व की अग्रिम बधाई दिये। उन्होंने लाईसेंस धारियों और सभी शांति समिति के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि जुलूस को सौहार्द वातावरण में सम्पन्न कराने में सभी सदस्यों एवं प्रबुद्धजनों की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। मुहर्रम पर्व के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने एवं स्थिति पर लगातार नियंत्रण रखने हेतु लिए जिला नियंत्रण कक्ष, अनुमंडल नियंत्रण कक्ष और थाना में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया जायेगा। जिला प्रशासन जनता की अपेक्षा के अनुरूप कार्य करता है। शांति और संयम से मुहर्रम जुलूस को सम्पन्न कराने के लिए अपील की गयी। 

 जिलाधिकारी ने कहा कि सोशल मीडिया पर पैनी नजर बनाये रखना है। गलत अफवाहों को फैलने से रोकना है। भाईचारे और सौहार्द का वातावरण कायम रहना चाहिए। सरकार के मानक के अनुरूप कार्यक्रम का निर्धारण किया गया है। सभी स्थलों पर सभी प्रकार की आधारभूत सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी। शरारती तत्वों पर जिला प्रशासन की पैनी नजर रहेगी। सभी विभाग अपने-अपने स्तर से कार्यों को ससमय पूर्ण करायेंगे। 

        अकबरपुर थाना एवं मेसकौर थाना में प्रबुद्धजनों के द्वारा दिये गए समस्याओं का समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया है। बेहतर समन्वय स्थापित करते हुए सभी समस्याओं का समाधान करने का प्रयास किया जायेगा। उन्होंने कहा कि जुलूस/मेला में बच्चों और बृद्धजनों के पैकेट/जेब में मोबाईल नम्बर के साथ पूरा पता लिखकर रख देंगे। मेला में गुम होने के उपरांत यह मोबाईल नम्बर और पता उनके माता-पिता तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाता है।

  श्री अम्बरीष राहुल पुलिस अधीक्षक नवादा ने कहा कि मुहर्रम जुलूस में अस्त्र-शस्त्र पर प्रतिबंध रहेगा, डीजे का प्रयोग नहीं होगा। जुलूस में शामिल होने वाले असमाजिक तत्वों को चिन्हित किया गया है। 107 की कार्रवाई बड़े पैमाने पर की जा रही है। उन्होंने कहा कि अफवाहों पर नियंत्रण करने के लिए सोशल मीडिया पर पैनी नजर रहेगी। 15 से 16 वर्ष के उम्र वाले बच्चों को अच्छी तरह से समझायेंगे, वो किसी भी तरह का हंगामा नहीं करेंगे, जिससे कि पकराकर जेल जाना पड़े। प्रबुद्धजन अफवाहों को व्हाट्सएप पर शेयर नहीं करेंगे। अधिकारियों के द्वारा अफवाहों का खंडण के उपरांत ही इसका प्रसार करेंगे। लाउडीस्पीकर के उपयोग के लिए संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी से अनुमति प्राप्त कर लेंगे। जुलूस में शामिल बच्चों के व्यवहार पर अविभावक नियंत्रण रखेंगे।

      अनुमंडल पदाधिकाी रजौली श्री आदित्य कुमार पियूष ने सभी उपस्थित शांति समिति के सदस्यों, जन प्रतिनिधियों एवं प्रबुद्धजनों से विभिन्न स्थलों का फिडबैक प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि जुलूस में मोटरसाईकिल का भी उपयोग नहीं किया जायेगा। आपत्तिजनक नारा लगाने और आतिशबाजी पर प्रतिबंध रहेगा। उन्होंने कहा कि लाईसेंस के दिये गए रूट के अनुसार ही चलेंगे, रूट चेंज कदापि नहीं करेंगे।

 एसडीपीओ रजौली ने कहा कि पूर्व की भांति डीजे पर प्रतिबंध रहेगा। उत्तेजक नारा नहीं लगाना है। बच्चों पर माता-पिता/अविभावक निगरानी अवश्य रखेंगे। मंदिरों के पास रूककर नारा लगाने की अनुमति नहीं होगी। लाईसेंस में निर्धारित मार्गों से ही जुलूस का आवागमन होगा। बिना लाईसेंस के कोई भी मुहर्रम जुलूस निकालने की अनुमति नहीं होगी। राजनीतिक पार्टियों के बैनर लगाने पर भी प्रतिबंध रहेगा। उत्तेजित नारा नहीं लगायेंगे, अश्लील गानों पर प्रतिबंध रहेगा। 

  शांति समिति की बैठक में लाईसेंसधारी और जन प्रतिनिधियों के द्वारा कहा गया कि कहीं पर भी किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं घटेगी। जुलूस के मार्ग में सड़कों की साफ-सफाई और समतलीकरण करने का आग्रह किया गया है। इसके अलावे पोल और बिजली के तारों को सुव्यवस्थित करने के लिए जिला प्रशासन से अपील किया गया। सभी जुलूस और मेला में आधारभूत सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की गयी।  

        इस अवसर पर अपर समाहर्त्ता नवादा, वरीय उपसमाहर्त्ता नवादा, प्रभारी जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, संबंधित थानों के थानाध्यक्ष के साथ-साथ सम्मानित शांति समिति के सदस्य एवं जन प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *