सुरेश प्रसाद आजाद
० नवादा जिला अन्तर्गत नव निर्मित भवन का उद्घाटन एवं परियोजनाओं के शिलान्यास का कार्यक्रम आज श्री नीतीश कुमार, माननीय मुख्यमंत्री, बिहार के कर-कमलों द्वारा ऑनलाईन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया …..
0 जिला के कुल 59 पंचायतों का सरकार भवनों का शिलान्यास एवं 02 पंचायत सरकार भवन का उद्घाटन माननीय मुख्यमंत्री बिहार के कर-कमलों के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संपन्न ….

आज दिनांक 24 अक्टूबर 2024 को माननीय मुख्यमंत्री बिहार के कर- कमलों के द्वारा पंचायती राज विभाग अंतर्गत कुल 7160 करोड़ की लागत से राज्य के 2615 पंचायत सरकार भवन एवं राज्य पंचायत संसाधन केंद्र, सोनपुर के भवन का शिलान्यास एवं 13 जिला पंचायत संसाधन केंद्रों, 65 पंचायत सरकार भवन, ई- ग्राम कचहरी कोर्ट मैनेजमेंट सिस्टम तथा जिला परिषद पोर्टल का उद्घाटन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया।

नवादा जिला अंतर्गत कुल 59 पंचायत सरकार भवन का शिलान्यास आज के कार्यक्रम में संपन्न हुआ। कुल 02 नवनिर्मित पंचायत सरकार भवन का उद्घाटन भी आज के कार्यक्रम में संपन्न हुआ।

जिला से उद्घाटन समारोह में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विधायिका नवादा श्रीमती विभा देवी, जिला पार्षद अध्यक्षा श्रीमती पुष्पा कुमारी, जिला पदाधिकारी नवादा, उप विकास आयुक्त नवादा, जिला पंचायती राज पदाधिकारी नवादा एवं कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण आदि उपस्थित थे।

