मिशन परिवार विकास अभियान

-सूरेश प्रसाद आजाद 

नवादा,17 मार्च 2025।

 मिशन परिवार विकास अभियान कार्यक्रम का आयोजन सभी स्वास्थ्य संस्थानों में दिनांक 10 मार्च 2025 से 29 मार्च 2025 तक आयोजित करने का निर्णय राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार पटना के द्वारा लिया गया है। इसके अंतर्गत दिनांक-10.03.25 से 16.03.25 तक दम्पत्ति सम्पर्क सप्ताह एवं दिनांक 17.03.25 से 29.03.25 तक परिवार नियोजन सेवा पखवाड़ा संपादित किया जाना है।

     इस निर्णय के तहत कार्यकम को निम्न चरणों में सम्पादित किया जा रहा है-

 मिशन परिवार विकास अभियान कार्यक्रम का आयोजन सभी स्वास्थ्य संस्थानों में दिनांक 10 मार्च 2025 से 29 मार्च 2025 तक आयोजित करने का निर्णय राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार पटना के द्वारा लिया गया है। इसके अंतर्गत दिनांक-10.03.25 से 16.03.25 तक दम्पत्ति सम्पर्क सप्ताह एवं दिनांक 17.03.25 से 29.03.25 तक परिवार नियोजन सेवा पखवाड़ा संपादित किया जाना है।

     इस निर्णय के तहत कार्यकम को निम्न चरणों में सम्पादित किया जा रहा है-

1. मिशन परिवार विकास अभियान कार्यक्रम हेतु पूर्व योजना-जिला पदाधिकारी, नवादा के निदेशानुसार सिविल सर्जन सह सदस्य सचिव की अध्यक्षता में दिनांक 11.03.2025 को जिला स्तरीय बैठक सभी विभागों के पदाधिकारीयों के साथ आयोजित की गयी है।

2. दम्पत्ति सम्पर्क पखवाड़ा (10 मार्च से 18 मार्च 2025) तक संचालित किया जा रहा है।

3. स्वास्थ्य मेला सह मीडिया ब्रिफिंग का आयोजन दिनांक 17 मार्च, 2025 को किया गया।

4. परिवार नियोजन सेवा पखवाड़ा का आयोजन सभी प्रा०/सामु० स्वास्थ्य केन्द्र, अनुमंडलीय अस्पताल, रजौली एवं सदर अस्पताल, नवादा में दिनांक 17 मार्च से 29 मार्च, 2025 तक तक आयोजित की जायेगी। जिसमें सभी प्रा०/सामु० स्वास्थ्य केन्द्रों को 120 महिला बंध्याकरण एवं 05 पुरुष नसबंदी, सदर अस्पताल, नवादा को 50 महिला बंध्याकरण एवं 10 पुरुष नसबंदी तथा अनुमंडलीय अस्पताल, रजौली को 30 महिला बंध्याकरण एवं 05 पुरुष नसबंदी का ईएलए दिया गया है। 

5. परिवार नियोजन दिवस का आयोजन दिनांक 21 मार्च, 2025 को सभी स्वास्थ्य संस्थानो (स्वास्थ्य उपकेन्द्र, अतिरिक्त प्रा० स्वास्थ्य केन्द्र एवं शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र) में किया जायेगा।

6. जिला के सभी प्रखण्डों, में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता में अन्तर विभागीय समन्वय बैठक में आशाओं को सभी योग्य दम्पति तक पहुँच बनाकर उन्हें स्थाई साधनों एवं अस्थाई साधनों की जानकारी एवं उसके उपयोग के लिए इच्छित संसाधानों की सुविधा तैयार की जा रही है।

मिशन परिवार विकास अभियान के अवसर में मनाये जा रहे पखवाड़ा में सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में मुफ्त में परिवार नियोजन के अस्थाई साधन, दैनिक गर्म निरोधक गोली साप्ताहिक गर्भ निरोधक गोली, आकस्मिक गोली, कंडोम, कॉपर टी की सुविधा एवं परामर्श की सुविधा एव स्थाई साधन में महिला बंध्याकरण, पुरुष नसबंदी की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है। इस अभियान अंतर्गत महिला बध्याकरण के लिए लाभार्थी को मो०-2,000/- रू० एवं प्रोत्साहन कर्ता के लिए मो०-300/- रू० प्रोत्साहन राशि, प्रसव उपरांत महिला बंध्याकरण के लिए लाभार्थी को मो0-3,000/- रू० एवं प्रोत्साहन कर्ता के लिए मो०-400/- रू० प्रोत्साहन राशि तथा पुरुष नसबंदी के लिए लाभार्थी को मो0-3.000/- रू० एवं प्रोत्साहन कर्ता के लिए मो०-400/-रू० प्रोत्साहन राशी का प्रावधान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *