० मुख्यमंत्री द्वारा नियुक्ति पत्र वितरण का किया गया
सीधा प्रसारण
- सुरेश प्रसाद आजाद

01मार्च 2025 को नगर भवन, नवादा में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा चयनित, सक्षमता परीक्षा-2 अत्तीर्ण विशिष्ट शिक्षकों का माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के द्वारा नियुक्ति पत्र वितरण समारोह कार्यक्रम का लाईव टेलीकास्ट किया गया। सर्वप्रथम जिलाधिकारी, नवादा श्री रवि प्रकाश द्वारा माननीय मंत्री को पौधा देकर स्वागत किया गया एवं अन्य अतिथियों को भी पौधा देकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि माननीय प्रभारी मंत्री, नवादा-सह-माननीय मंत्री सहकारिता विभाग, बिहार सरकार श्री प्रेम कुमार एवं जिला पदाधिकारी, नवादा श्री रवि प्रकाश द्वारा कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया गया। इसके बाद प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय के छात्राओं द्वारा स्वागत गान गाकर सभी अतिथियों का स्वागत किया।

माननीय मंत्री द्वारा बताया गया कि नवादा जिलान्तर्गत शिक्षा विभाग द्वारा विभिन्न कोटि के शिक्षकों की नियुक्ति हुई है। नवादा जिला में वर्ग 1-5 में 930 विद्यालय, वर्ग 1-8 में 696 विद्यालय तथा वर्ग 9-12 में 207 विद्यालय कुल मिलाकर वर्तमान में 1833 विद्यालय संचालित है। नवादा जिलान्तर्गत सम्प्रति बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के माध्यम से सक्षमता-1 के तहत पूर्व में तीन हजार नौ सौ शिक्षकों को सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण कर विशिष्ट शिक्षक के रूप नियुक्ति की गयी। पुनः सक्षमता-2 के तहत वर्ग 1-5 में 773 तथा वर्ग 6-8 में 71 तथा वर्ग 9-10 में 65 एवं वर्ग 11-12 में 12 कुल नौ सौ इक्कीस शिक्षकों को सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण कर विशिष्ट शिक्षक के रूप में औपबंधिक नियुक्ति पत्र दिया जा रहा है।

माननीय मंत्री के द्वारा सोनम कुमारी, अनुराधा कुमारी, रिना कुमारी, रेणुका शर्मा, फिरदौस तबस्सुम, रामाकान्त सिंहा एवं अन्य शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया गया एवं अंत में पांच दिव्यांगजन शिक्षक को भी उन्होंने खुद जाकर उनके हाथ में नियुक्ति पत्र दिया। उन्होंने सभी विशिष्ट शिक्षकों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। साथ ही जिला पदाधिकारी द्वारा बरखा रानी, ब्रजेश कुमार आदि को नियुक्ति पत्र दिया गया इसके अतिरिक्त जनप्रतिनिधियों एवं जिला स्तरीय पदाधिकारियों द्वारा भी शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया गया।

इस अवसर पर माननीय विधायिका श्रीमती विभा देवी, श्रीमती अरूणा देवी, श्रीमती नीतु देवी, जिला परिषद अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा देवी, सिविल सर्जन नवादा डॉ0 नीता अग्रवाल, अपर समाहर्त्ता श्री चन्द्रशेखर आजाद, अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर श्री अखिलेश कुमार, गोपनीय शाखा प्रभारी श्री राजीव कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी के साथ अन्य पदाधिकारी एवं शिक्षा विभाग के कर्मी आदि उपस्थित थे।