- नवादा से डी के अकेला की रिपोर्ट
नवादा,10 मार्च 2025 ।

एसोसिएशन ऑफ एजुकेशन एंड एक्शन बिहार के तत्वाधान में दिनांक 10 मार्च 2025 को 12.00 से नवादा नगर में अवस्थित महावीर मार्केट में एक लोक संवाद का आयोजन किया गया,जिसकी अध्यक्षता पत्रकार सह समाजसेवी श्याम श्यामल ने किया। लोक संवाद कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ अनिल कुमार राय एवं अक्षय कुमार लेखक थे। लोक संवाद में शामिल लोगों ने जिले की दर्जनों ज्वलन्त जन समस्याओं पर प्रकाश डाला।

लोक संवाद के मुख्य अतिथि एवं वक्ता डॉ अनिल कुमार राय ने बताया कि जिन समस्याओं से ज्यादातर लोग प्रभावित है,उसे जन सहयोग और जन आंदोलन के रास्ते हल करने की दिशा में लगातार आगे बढ़ते रहना चाहिए। पुलिस-प्रशासन और जन प्रतिनिधियों में बहुत गहरी मिलीभगत से बेवजह आम नागरिक काफी परेशान हैं। डबल इंजन की सरकार सिर्फ खानापूर्ति करने का शिगुफा दिखा रही है।

लोक संवाद से छनकर सामने जनता की रोजमर्रे की ज्वलन्त समस्याएँ निम्न है ,जिसे चिन्हित किया गया है।
1.नवादा शहर में जल जमाव एवं गंदे पानी के निकास के लिए ब्रह- गैनियाँ पैन को दबंगों के अतिक्रमण से मुक्त कर जल्द सफाई कार्य करें।
2.नवादा शहर में खासकर महिलाओं के लिए सुलभ शौचालय की समुचित व्यवस्था की जाय।
3.खुरी नदी को अतिक्रमण से मुक्त कर नदी के दोनों ओर सड़क का निर्माण कर जाम से मुक्ति दिलाएं।
4.नवादा शहर में जाम से छुटकारा के लिए रेलवे ओभरब्रिज तथा नहर से कादिरगंज वाईपास सड़क का निर्माण अविलम्ब करें।
5.सदर अस्पताल में व्याप्त कुव्यवस्था में समुचित सुधार करें।
6.वारसलिगंज में सीमेंट फैक्ट्री द्वारा भूमिगत जल के दोहन बंद कर भावी दिनों में पेयजल की समस्या से निजात दिलाने में सहयोग करें।

इस आयोजित लोक संवाद कार्यक्रम में मुखयतः रामकृपाल प्रसाद,द्रोण प्रसाद,राकेश कुमार, बबन यादव,हरीकृपाल प्रसाद,केशव कुमार,सत्यम कुमार,पुनीता सिंह, संगीता यादव और अर्पणा कुमारी आदि सक्रियता से शामिल थीं।