- सुरेश प्रसाद आजाद

नवादा, 27 फरवरी 2025 ।
जिले में भूकंप सुरक्षा पखवाड़े के तहत व्यापक जनजागरूकता अभियान की शुरुआत की गई। जिला पदाधिकारी श्री रवि प्रकाश ने आज समाहरणालय परिसर से जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

यह जनजागरूकता रथ 27 फरवरी से 13 मार्च 2025 तक जिले के प्रत्येक अंचल और पंचायतों में पहुंचेगा। रथ के माध्यम से एलईडी स्क्रीन और नुक्कड़ नाटक के जरिए लोगों को भूकंप से होने वाली संभावित क्षति, उसके बचाव और आपदा जोखिम न्यूनीकरण के उपायों की जानकारी दी जाएगी।

इस अवसर पर प्रभारी पदाधिकारी, जिला आपदा प्रबंधन शाखा, श्री मनोज चौधरी सहित समाहरणालय के अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने कहा कि आपदा से बचाव के लिए जनजागरूकता बेहद जरूरी है और यह अभियान जिले के नागरिकों को सुरक्षा उपायों से अवगत कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
