प्रधान सचिव, जल संसाधन विभाग, बिहार, पटना एवं जिला पदाधिकारी नवादा ने गंगाजल आपूर्ति योजना से संबंधित किया अहम बैठक एवं स्थलीय निरीक्षण

सुरेश प्रसाद आजाद

26 सितंबर 2024 को प्रधान सचिव, जल संसाधन विभाग, बिहार, पटना श्री संतोष कुमार मल्ल एवं जिला पदाधिकारी नवादा श्री आशुतोष कुमार वर्मा ने जल संसाधन विभाग के अतिथि गृह, राजगीर में गंगाजल आपूर्ति योजना फेज-02 हेतु मधुवन जलाशय के निर्माण कार्य के लिए विभागीय पदाधिकारियों के साथ किया समीक्षा बैठक। इस बैठक में प्रधान सचिव जल संसाधन विभाग, बिहार, पटना द्वारा मधुवन जलाशय के निर्माण हेतु भूअर्जन की प्रक्रिया को शुरू करने को कहा गया। साथ ही प्रभावित परिवारों के पुनर्वास के लिए निकटतम स्थल का चयन करने को कहा ताकि प्रभावित परिवार को कोई समस्या का सामना ना करना पड़े। 
जिला पदाधिकारी द्वारा अंचल अधिकारी नारदीगंज को निदेश दिया गया कि प्रभावित परिवारों के पुनर्वास के निकटतम स्थल की पहचान जल्द से जल्द करें एवं प्रभावित परिवारों और व्यक्तियों की सूची तैयार कर समर्पित करेंगे। इस कार्य हेतु जिला पदाधिकारी द्वारा सुझाव दिया गया कि जातिगत सर्वेक्षण की मदद ली जा सकती है। 

प्रधान सचिव ने कहा कि प्रभावित परिवारों हेतु एक मॉडल विलेज का निर्माण किया जायेगा, जिसमें सभी मूलभूत सुविधाएं होंगी।

ज्ञातव्य हो कि गंगाजल आपूर्ति योजना माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है। इसके तहत् राजगीर, गया, बोधगया एवं नवादा में गंगाजल की आपूर्ति की जायेगी। इसके फेज-01 में नवादा जिला में शुद्ध पेयजल के रूप में गंगा जल की आपूर्ति हर घर की जा रही है। पेयजल की कमी से जूझ रहे आमजनों को सालभर 135 लीटर प्रति व्यक्ति प्रतिदिन की दर से शुद्ध पेयजल की आपूर्ति के साथ-साथ पर्यटकों, राष्ट्रीय एवं अन्तराष्ट्रीय महत्व के संस्थानों को भी पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करायी जा रही है। सरकार की दूरदर्शी सोंच से आने वाली पीढ़ी को भी पेयजल की समस्या से पूर्णतः निजात मिलती रहेगी।  

 आज प्रधान सचिव, जल संसाधन विभाग, बिहार, पटना जिला पदाधिकारी, नवादा एवं पुलिस अधीक्षक, नवादा द्वारा गंगा जी राजगीर जलाशय का निरीक्षण किया गया।

टूरिस्ट प्लेस के रूप में विकसित हो रही है एवं सरकार द्वारा इसके पास ही एक पार्क का निर्माण प्रस्तावित है। इसके निर्माण के पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, जिससे आस-पास के लोग लाभान्वित होंगे। इसके साथ ही नारदीगंगज प्रखंड के मोतनाजे का भी निरीक्षण किया गया एवं संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी नवादा द्वारा प्रधान सचिव, जल संसाधन विभाग, बिहार, पटना को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।

  इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक नवादा श्री अभिनव धीमान, अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर श्री अखिलेश कुमार, भूमि सुधार उपसमाहर्त्ता नवादा सदर श्री गौरव कुमार, गोपनीय प्रभारी श्री राजीव कुमार, प्रभारी जिला स्थापना शाखा श्री शशांक राज, वरीय उपसमाहर्त्ता श्री अमरनाथ कुमार के साथ-साथ नवादा एवं नालन्दा जिले के अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *