प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने‌‌  सोमनाथ मन्दिर में पूजा-अर्चना की  ‌ – सुरेश प्रसाद आजाद 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के सोमनाथ ज्योतिर्लिंग मंदिर में विशेष पूजा की और सरदार वल्लभभाई पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित की। पीएम मोदी तीन दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं और सोमवार को सासन गिर भी गए।

इससे पहले दिन में प्रधानमंत्री मोदी ने जामनगर जिले में पशु बचाव, संरक्षण एवं पुनर्वास केंद्र वनतारा का दौरा किया। मंदिर के दर्शन के बाद मोदी पड़ोसी जूनागढ़ जिले में स्थित गिर वन्यजीव अभयारण्य के मुख्यालय सासन के लिए रवाना हुए, जो एशियाई शेरों का एकमात्र निवास स्थान है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को अपने गृह राज्य गुजरात की तीन दिवसीय यात्रा के दूसरे दिन गिर सोमनाथ जिले में स्थित सोमनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की। मोदी ने प्रभास पाटन स्थित 12 ज्योतिर्लिंगों में से प्रथम शिव मंदिर में दर्शन किए और प्रार्थना की।

मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि यह यात्रा उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ के समापन के बाद भगवान सोमनाथ की पूजा करने के उनके संकल्प का हिस्सा थी। उन्होंने कहा, ‘‘प्रयागराज में ‘एकता का महाकुंभ’ करोड़ों देशवासियों के प्रयासों से संपन्न हुआ। मैंने एक सेवक की तरह मन ही मन संकल्प किया था कि महाकुंभ के बाद मैं 12 ज्योतिर्लिंगों में से प्रथम ज्योतिर्लिंग श्री सोमनाथ की पूजा करूंगा।

पीएम मोदी ने एक्स पर आगे लिखा-“आज सोमनाथ दादा की कृपा से वह संकल्प पूरा हुआ है। मैं सभी देशवासियों की ओर से एकता के महाकुंभ की सफलता को श्री सोमनाथ भगवान के चरणों में समर्पित करता हूं। साथ ही उनके (देशवासियों) स्वास्थ्य और समृद्धि के लिए प्रार्थना करता हूं।’’

प्रधानमंत्री सोमवार को विश्व वन्यजीव दिवस के अवसर पर सासन में ‘लायन सफारी’ पर गये और राष्ट्रीय वन्यजीव बोर्ड (एनबीडब्ल्यूएल) की बैठक की अध्यक्षता की ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *