- सुरेश प्रसाद आजाद
नवादा,25 मार्च 2025 ।

आज डीआरडीए सभागार में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत 75,000 लाभुकों को प्रथम किस्त का भुगतान श्री श्रवण कुमार, माननीय मंत्री, ग्रामीण विकास विभाग, बिहार सरकार के द्वारा किया गया। इस अवसर पर नवादा जिले के लाभुकों को भी प्रथम किस्त की राशि प्रदान की गई।
कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत नए लाभुकों को स्वीकृति पत्र प्रदान किए गए। साथ ही, जिन लाभुकों ने अपने आवास का निर्माण कार्य पूरा कर लिया है, उन्हें गृह प्रवेश के लिए सांकेतिक चाबी सौंपी गई। यह कदम सरकार की आवास योजना के अंतर्गत सभी पात्र परिवारों को पक्का आवास उपलब्ध कराने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

इस अवसर पर उपस्थित उप विकास आयुक्त ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना का उद्देश्य हर जरूरतमंद परिवार को पक्का मकान उपलब्ध कराना है। सरकार द्वारा इस दिशा में निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं, और प्रथम किस्त के भुगतान से लाभुकों को अपना आवास निर्माण शीघ्र पूरा करने में सहायता मिलेगी।
साथ ही, प्रशिक्षु वरीय उपसमाहर्ता-सह-प्रखंड विकास पदाधिकारी, सिरदला, श्री अमरनाथ कुमार द्वारा प्रखंड कार्यालय में दो लाभुकों को स्वीकृति पत्र प्रदान किए गए।
कार्यक्रम में संबंधित विभाग के पदाधिकारी एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।