प्रत्येक गाँवों को महत्वाकांक्षी योजनाओं का अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने का  अभियान विधायक द्वारा चलाया जा रहा है। 

शम्भु विश्वकर्मा

नवादा, 30अप्रैल 2025 । 

सदर विधायक विभा देवी का अपने क्षेत्र में जारी दोहरा अभियान तीब्र गति के साथ आगे बढ़ रहा है । एक तरफ उनकी ‘ योजना चयन यात्रा ‘ प्रत्येक गाँवों को लक्ष्य बना कर चलाया जा रहा है तो दूसरी ओर बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी योजना एससी-एसटी समग्र विकास शिविर मे अधिक से अधिक लाभ दिलाने की कोशिश जारी है । विधायक ने मंगलवार को स्वंय महुली डीह , खिरण महुली , बेलदरिया , श्यामा टांड़ , राजवारिया , महुली , सोहजाना आदि गाँव का दौरा किया और दर्जनों विकास योजनाओं को चयन कर प्रशासकीय कार्यवाही हेतु अग्रसारित कर दी गई । दूसरी ओर स्थानीय नेता देवनंदन यादव उर्फ़ घुटर यादव सूरज सिंह मुखिया और भोली यादव  के नेतृत्व में 7 पंचायत के 7 महादलित टोलों में गहन जागरूकता अभियान चलाकर डॉ अंबेडकर समग्र विकास अभियान के शिविर तक एससी-एसटी परिवार को लाने कि भरपूर कोशिश कि गई ताकि मुख्यमंत्री द्वारा घोषित सभी 22 योजनाओ का लाभ अधिक से अधिक लोगों को प्राप्त हो सके । इसी प्रकार शंभु मालाकार के नेतृत्व में नारदीगंज प्रखण्ड के छः शिविर स्थल तक महादलित परिवार को जागरूक किया गया । सदर प्रखण्ड के अमरपुर , डगर पर झपरा , रतनपुर , आषाढ़ी , बंडाचक आदि महादलित टोलों में जागरूकता अभियान के तहत बड़ी संख्या में लोग पहुँच कर शिविर के संबंध में जानकारी हासिल कर रहे हैं । विधायक के काफिले में सुरेन्द्र यादव , ए राजवंशी , पृथ्वी यादव , उदय कुमार , सुरेन्द्र उपाध्याय , दिलीप सिंह , लालमुनी यादव , अर्जुन पासवान समेत दर्जनों नेता व कार्यकर्ता शामिल थे । 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *