पंचायत स्तर के  सभी प्रकार के कार्य  पंचायतों में ही पंचायत सरकार भवन में कराने का निर्देश ……

  • सुरेश प्रसाद आजाद 

    जिला पदाधिकारी श्री आशुतोष कुमार वर्मा की अध्यळता   में डीआरडीए सभागार में कार्यपालक सहायकों के साथ आवश्यक बैठक  हुई ।

      इस बैठक में पंचायत आरटीपीएस , सामाजिक सुरक्षा , योजना आदि विभागों में नियुक्त कार्यपालक सहायकों को कई आवश्यक निर्देश दिया गया । सभी कार्यपालकों को दो शिफ्ट में समीळा बैठक की गयी ।

     सभी कार्यपालक सहायकों को शख्त निर्देश दिया गया  कि आरटीपीएस काउंटर का संचालन संबंधित पंचायत सरकार भावनों में कराना सुनिश्चत करें । सभी पंचायत स्तर के सभी प्रकार के कार्य पंचायों में ही पंचायत सरकार भवन में ही कराने का निर्देश दिया गया है । सभी कार्यपालक सहायक को निर्देश दिया गया कि दैनिक कार्यों को गुगल सीट में एंट्री प्रतिदिन करेंगे। इसी के आधार पर सभी कार्यपालकों  सहायकों को मानदेय का भुगतान किया जाएगा । 

       8 अक्टूबर 2023 को (रविवार) को बुधौली स्थित डीआरसीसी (जिला निबंधन- सह- परामर्श केन्द्र ) में सभी कार्यपालक सहायकों का उन्मुखीकरण/प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया है। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम जिलाधिकारी की अध्यक्षता में 11:00 बजे   पूर्वाहन में शुभारंभ होगा । इस उन्मुखीकरण- सह- प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिले के सभी कार्यपालक सहायकों को सम्मिलित होने का निर्देश दिया गया है । .इसमें आरटीपीएस, सामाजिक सुरक्षा , आपूर्ति , लोक शिकायत नगर परिषद ,नगर पंचायत आदि के सभी कार्यपालक सहायक 8 /10 /2023 को डीआरसीसी में प्रशिक्षण में अवश्य उपस्थित रहेंगे ।

 प्रशिक्षण – सह – उन्मुखीकरण में जिलाधिकारी ,उप विकास आयुक्त , अपर समाहर्ता , जिला लोक शिकायत निवारण प्राधिकारी , सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा , अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी नवादा सदर एवं रजौली , जिला पंचायती राज पदाधिकारी , जिला आपूर्ति पदाधिकारी , कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद नवादा , वारिसलीगंज हिसुआ एवं नगर पंचायत रजौली संबोधित  करेंगे । इसके माध्यम से मतदाताओं को निबंधन की भी समीक्षा की जाएगी ।  प्रपत्र 6 ,7 और 8 के साथ निर्वाचन अधिकारी नवादा उपस्थित रहेंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *