नेहा ग्रामीण महिला विकास समिति बाल विवाह उन्मूलन में दर्ज की बड़ी उपलब्धियां

 ०अक्षय तृतीया पर लिया गया संकल्प 

नवादा, 29 अप्रैल 2025 । 

 नगर बुधौल स्थित नेहा ग्रामीण विकास समिति द्वारा ए प्रेस वार्ता कार्यक्रम किया गया। जिसमें संस्था के बाल संरक्षण बाल विवाह के क्षेत्र में पिछले तीन वर्षों के संघर्ष और उपलब्धियां को साझा किया। संस्था रेखा गुप्ता सचिव ने जानकारी देते हुए कहा कि नेहा ग्रामीण महिला विकास समिति ने अब तक नवादा जिले में 300 से  भी अधिक बाल विवाहों  को रोकने में सफलता प्राप्त की है। साथ ही 40 से अधिक बच्चों को बाल श्रम से मुक्त कराया गया और 25 से अधिक तस्करी पीड़ित बच्चों का रेस्क्यूकर  उन्हें पुनर्वासित किया गया। वर्तमान में संस्था द्वारा 40 से अधिक पॉक्सो में मामलों में पीड़ित बच्चों और परिवारों को न्याय दिलाने में सक्रिय सहयोग कर रही है। 

 इस संबंध में उन्होंने बताया कि संस्था ने अब तक 80 से अधिक गांवों और 25 स्कूलों में व्यापक जागरूकता अभियान चलाकर 16000 से अधिक लोगों को बाल विवाह के खिलाफ जागरूकता किया है। पहले संस्था नवादा के चार प्रखंडों में जिसमें रोग, अकबरपुर ,गोविंदपुर और वारसलीगंज में कार्य कर रही थी। लेकिन इस वर्ष से पकरीबरावां और काशीचक प्रखंडों में भी विस्तार किया गया है। अगले महीने से नेहा ग्रामीण महिला विकास समिति द्वारा “एक्सेस टू जस्टिस” प्रोजेक्ट के तहत नीति आयोग और नवादा जिला प्रशासन के साथ मिलकर बाल विवाह और बाल संरक्षण के क्षेत्र में और भी सघन कार्य करेगी। 

 संस्था की इन सफलता के पीछे सळम कुमार ,महेंद्र प्रसाद, साहिल कुमार, चंदन कुमार, दीपक कुमार, राहुल कुमार ,आयुष कुमार और अन्य इससे जुड़े समर्थ  लोगों का काफी योगदान रहा है।

  प्रेस वार्ता में उन्होंने ने यह भी बताया कि 30 अप्रैल 2025 को अक्षय तृतीया के अवसर पर संस्था ने  संकल्प लिया है कि  नवादा जिले में कहीं भी बाल विवाह की सूचना मिलती है तो तत्काल हम्े सूचित  करे जिससे उसे रोका जा सकें। संस्था का लक्ष्य है कि वर्ष 2030 तक नवादा को बाल विवाह को जिला मुक्त बनाया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *