नीलाम पत्रवाद को लेकर जिला प्रशासन सख्त, डीआरडीए सभागार में अहम बैठक आयोजित ………

सुरेश प्रसाद आजाद

नवादा, 02 मार्च 2025 ।

जिला प्रशासन ने नीलाम पत्रवाद के मामलों के त्वरित समाधान और कठोर क्रियान्वयन को लेकर सख्त रुख अपनाया है। इसी क्रम में आज दिनांक 02 मार्च 2025 को डीआरडीए सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी संयुक्त अध्यक्षता जिला पदाधिकारी श्री रवि प्रकाश और पुलिस अधीक्षक श्री अभिनव धीमान ने की।

बैठक के दौरान जिला पदाधिकारी श्री रवि प्रकाश ने सभी सर्टिफिकेट पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे बॉडी वारंट योग्य लंबित मामलों में बॉडी वारंट जारी करें। साथ ही, सभी थाना अध्यक्षों को इन वारंटों के शीघ्र क्रियान्वयन के लिए आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। अधिकारियों को सख्त हिदायत दी गई कि नीलाम पत्रवाद मामलों के निष्पादन में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।जिला पदाधिकारी ने सख्त लहजे में कहा कि जो भी मामले लंबित हैं, उन्हें शीघ्र सुलझाया जाए। पुलिस प्रशासन को भी आदेश दिया गया कि वे वारंट के क्रियान्वयन में तेजी लाएं और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करें।

बैठक के अंत में जिला पदाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे नियमित रूप से समीक्षा बैठकें करें और नीलाम पत्रवाद मामलों की प्रगति की रिपोर्ट प्रस्तुत करें।

  बैठक में उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी (नवादा सदर और रजौली), जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, डीसीएलआर नवादा, गोपनीय शाखा प्रभारी, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी,के अलावा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी,अंचलाधिकारी और सभी थानाअध्यक्ष के साथ साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *