नशामुक्ति दिवस के अवसर पर ..

सुरेश प्रसाद आजाद 

० नशामुक्त बिहार बनाने के संकल्प के साथ हुआ विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन

० नगर भवन नवादा में नशामुक्ति दिवस पर किया गया लाइव प्रदर्शन

   आज दिनांक 26 नवंबर 2024 को नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर नशा मुक्त बिहार बनाने के संकल्प के साथ कई सारे कार्यक्रम आयोजित किए गए। सर्वप्रथम सुबह 8ः00 बजे आधा दर्जन से अधिक स्कूलों के बच्चों के द्वारा प्रभात फेरी समाहरणालय परिसर से लेकर डायट भवन तक मुख्य मार्ग होते हुए निकाला गया। बच्चों ने तख्ती, बैनर और नारों के जरिए समाज को यह संदेश देने की कोशिश की कि नशा का दुष्परिणाम घातक है। स्वस्थ और समृद्ध समाज बनाने के लिए नशा का परित्याग किया जाना आवश्यक है। इस प्रभात फेरी को अधीक्षक मद्य निषेध श्री अरूण प्रकाश एवं डीपीओ साक्षरता श्रीमती प्रियंका रानी के द्वारा संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर समाहरणालय परिसर से रवाना किया गया। 

 नगर भवन, नवादा में विनोद कुमार सिंह के नेतृत्व में नशीले पदार्थों की बुराईयों का त्याग करने के लिए सूचना जन सम्पर्क विभाग के विशिष्ट कलाकारों के द्वारा 10ः00 बजे पूर्वा0 से कई नशामुक्त संबन्धी कार्यक्रम पेश किए गए। गीत-संगीत के माध्यम से उपस्थित नागरिकों को नशापान नहीं करने के लिए संदेश दिया गया। उत्पाद अधीक्षक ने मद्य निषेध दिवस पर उपस्थित नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि नशामुक्ति अभियान में सभी की सहभागिता आवश्यक है। मद्य निषेध लागू होने से जिला में सकारात्मक परिवर्तन आया है। अब अविभावक मादक पदार्थों का सेवन नहीं कर अपने बच्चों को पढ़ाने- लिखाने पर विशेष ध्यान दे रहे हैं।

          अधिवेशन भवन, पटना में मद्य निषेध उत्पाद और निबंधन विभाग द्वारा नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि माननीय मंत्री मद्यनिषेध उत्पाद एवं निबंधन  विभाग श्री रत्नेश सादा एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में मुख्य सचिव एवं अन्य वरीय पदाधिकारीगण उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम का लाइव वीडियो स्ट्रीमिंग 11ः00 बजे नगर भवन, नवादा में बड़े एलईडी स्क्रीन पर प्रदर्शित किया गया। इस लाइव वीडियो स्ट्रीमिंग कार्यक्रम में विभागीय पदाधिकारी, डीपीएम जीविका, जीविका दीदियां और स्कूली बच्चों ने हिस्सा लिया। नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर उच्च विद्यालयों में जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा नशा मुक्ति के थीम पर स्कूली बच्चों में निबंध लेखन ,वाद विवाद एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।

 इसके प्रथम द्वितीय और तृतीय रहे छात्रों को नगर भवन में अधीक्षक मद्य निषेध, डीपीएम जीविका और निरीक्षक मद्य निषेध के द्वारा ज्ञानवर्धक पुस्तक देकर पुरस्कृत किया गया। ज्ञानवर्धक पुस्तक की व्यवस्था उत्पाद विभाग नवादा के द्वारा की गई थी। शराब व नशा के सेवन के दुष्परिणाम के संबंध में स्कूली छात्र एवं जीविका दीदियों ने भी अपना अनुभव मंच से आम जनों के बीच साझा किया।

पटना में आयोजित कार्यक्रम का लाइव वीडियो स्ट्रीमिंग प्रखंड मुख्यालय में भी प्रदर्शित कर आम जनों को जागरूक किया गया।

० जागो खास जागो आम, नषामुक्ति का है पैगाम

० शराब का जो हुआ शिकार, उजड़ा उसका घर परिवार।

० जिसने की शराब से यारी, उजड़ गई उसकी दुनिया सारी

० सुखमय जीवन चाहो भाई, मद्यपान की करो मनाही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *