-सुरेश प्रसाद आजाद

श्रम संसाधन विभाग, बिहार, पटना के निदेशानुसार जिला नियोजनालय, नवादा द्वारा दिनांक-23.02.2024 को संयुक्त श्रम भवन (सरकारी आई0टी0आई0) नवादा के प्रागंण में एक दिवसीय रोजगार कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें पुखराज हेल्थ केयर, प्रा0लि0 कम्पनी भाग ले रही है। जिसमें वेलनेस एडवाईजर पद के लिए योग्यता वारहवीं, होना चाहिए। वेतन 10500 से 15000 तक के साथ होस्टल की सुविधा। उम्र 18 से 25 वर्ष। जॉब लोकेशन पटना है।
इच्छुक आवेदक/आवेदिकाएं अपने शैक्षणिक प्रमाण-पत्र एवं आधार की छाया प्रति रंगीन फोटो एवं बायोडाटा के साथ चयन हेतु कैम्प स्थल संयुक्त श्रम भवन (सरकारी आई0टी0आई0) नवादा के प्रागंणमेंआकर इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं। रोजगार कैम्प का समय प्रातः 11ः00 बजे पूर्वाह्न से आयोजित होगी। जो आवेदक एनसीएस पोर्टल पर निबंधित हैं वही आवेदक रोजगार कैम्प में भाग ले सकते हैं। जो आवेदक निबंधित नही हैं वो आवेदक एनसीएस पोर्टल पर अपना निबंधन कराकर भाग ले सकते हैं। नियोजक निजी क्षेत्र के हैं, नियोजन के षर्तो के लिए वे जिम्मेदार होगें। नियोजनालय केवल सुविधा प्रदाता की भूमिका में होगा।