नवादा नगर भवन में खरीफ कर्मशाला-सह-प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन…

सुरेश प्रसाद आजाद

27 मई, 2024 को नगर भवन, नवादा में खरीफ महाभियान- 2024 के अन्तर्गत आत्मा, नवादा के द्वारा जिला स्तरीय खरीफ कर्मशाला-सह-प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन राज्य स्तर से कार्यक्रम के अनुश्रवण एवं पर्यवेक्षण हेतु जिला के लिए नामित नोडल पदाधिकारी के रूप में कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप भाग लेने आए उप निदेशक (शश्य), बीज, बिहार, पटना श्री मनोज कुमार के कर कमलों द्वारा किया गया। कार्यक्रम में भाग ले रहे जिला व अनुमण्डल स्तर के विभिन्न कृषि पदाधिकारियों, प्रखण्ड कृषि पदाधिकारियों, प्रखण्ड उद्यान पदाधिकारी, कृषि समन्वयक, बी०टी०एम०/ए०टी०एम एवं किसान सलाहकार को सम्बोधित करते हुए इन्होंने जिला के कृषि विभाग के सभी पदाधिकारियों एवं क्षेत्रीय प्रसार कर्मियों को कृषकों के हित में पूरी मेहनत एवं लगन से कार्य करने का निदेश दिया ताकि बिहार के किसान खुशहाल हों, किसानों की आमदनी बढे़, इसके लिए पूरे कृषि परिवार को कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करने पर बल दिया गया। जिले में कलस्टरवार खेती को प्राथमिकता दिया जाना है जिसमें कम से कम 25 एकड़ का एक कलस्टर हो। इन्होंने बताया कि खरीफ महाभियान की सफलता के लिए किसानों को समय पर विभिन्न खरीफ फसलों मक्का, मोटे अनाज इत्यादि का गुणवत्तायुक्त बीज अतिशीघ्र उपलब्ध हो, इसके लिए जिला कृषि पदाधिकारी एवं बिहार राज्य बीज निगम के जिला वितरक को आवश्यक निर्देश दिये। मिट्टी जाँच के कार्य को अतिशीघ्र सम्पन्न कराने के लिए प्रखण्डों से मिट्टी नमूनों को एक सप्ताह के अन्दर जमा करने का निदेश दिया गया तथा उद्यानिक योजनाओं के क्रियान्वयन में प्रखण्ड उद्यान पदाधिकारियों को कृषि समन्वयक एवं प्रखण्ड तकनीकी सहायक तथा तकनीकी प्रबन्धक भी आवश्यक सहयोग प्रदान करेगें। अपने सम्बोधन के अन्त में इन्होंने कृषि समन्वयक/किसान सलाहकार एवं प्रखण्ड तकनीकी प्रबन्धक/सहायक तकनीकी प्रबन्धक को कृषि विभाग की सभी योजनाओं का किसानों का बीच व्यापक प्रचार-प्रसार करने का निदेश  दिया ताकि अधिक से अधिक लाभ कृषकों को मिल सके।

 कार्यक्रम में जिला कृषि पदाधिकारी, नवादा श्री संतोष कुमार सुमन ने खरीफ महाभियान 2024 की रूपरेखा तथा केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित कृषि योजनाओं/कार्यक्रमों से सम्बन्धित लक्ष्य की जानकारी उपलब्ध कराई गई। मिट्टी की उर्वरता को बनाये रखने के लिए समय पर मिट्टी जाँच की आवश्यकता को बताते हुए मिट्टी नमूना लेने की विधि एवं मिट्टी जाँच के महत्व पर विस्तृत जानकारी सहायक निदेशक (रसायन), जिला मिट्टी जाँच प्रयोगशाला, नवादा श्री कुन्दर कुमार आर्य के द्वारा दी गयी। साथ ही कृषि यांत्रीकरण योजना के बारे में श्री दीपक कुमार, सहायक निदेशक, कृषि अभियंत्रण, नवादा द्वारा जानकारी प्रदान करते हुए कृषि यंत्र हेतु अधिकाधिक किसानों का ऑनलाइन आवेदन कराने के लिए क्षेत्रीय प्रसार कर्मियों को कहा गया। भूमि संरक्षण विभाग की योजनाओं एवं जलछाजन से सम्बन्धित कार्यक्रमों की जानकारी श्री अशोक कुमार, सहायक निदेशक (शष्य), भूमि संरक्षण, नवादा के द्वारा प्रदान की गई। खरीफ मौसम की विभिन्न फल-सब्जियों की खेती एवं अन्य उद्यानिक फसलों के साथ-साथ विभाग द्वारा चलाई जा रही अनुदानित योजनाओं एवं पॉली हाउस, ड्रीप सिंचाई, स्प्रिकंलर, मशरूम, मधुमक्खीपालन जैसे महत्वपूर्ण अवयव की जानकारी देते हुए कृषकों का आवदेन कराने का अनुरोध श्री सुधीर कुमार तिवारी सहायक निदेशक उद्यान, नवादा ने क्षेत्रीय प्रसार कर्मियों से किया गया। इसके अतिरिक्त कृषि विज्ञान केन्द्र, सोखोदेवरा के कृषि वैज्ञानिक डा० रौशन कुमार के द्वारा मोटे अनाज की खेती के सम्बन्ध में तकनीकी जानकारी एवं प्रषिक्षण दिया गया कार्यक्रम में जिला पशुपालन पदाधिकारी एवं जिला मत्स्य पदाधिकारी, नवादा के द्वारा भी अपने विभागीय योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की। 

        कार्यक्रम में उप परियोजना निदेशक, आत्मा, नवादा/अनुमण्डल कृषि पदाधिकरी नवादा एवं रजौली, सहायक निदेशक (शष्य), प्रक्षेत्र, नवादा भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *