सुरेश प्रसाद आजाद

राजद के जिला वैशय प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष सह पैक्स अध्यक्ष राजीव कुमार बॉबी ने बताया कि एमएलसी श्री Ashok Yadav ने सदन में शुन्य काल के माध्यम से विधान परिषद के सभापति महोदय से सदन में सदर अस्पताल नवादा के लिए गंभीर मरीजों को सुविधा हेतु I.C.U WARD निर्माण करने की मांग की ताकि आपातकालीन मरीज को किसी तरह की कोई कठिनाइयों का सामना करना पड़े ।
इस संबंध में उन्होंने यह भी कहा कि नवादा जिला बासियों को पूरा भरोसा है की युवा नेता अशोक यादव विकास के राह पर ले चल रहे हैं ।
इस संबंध में उन्होंने यह भी कहा कि इससे पूर्व भी विधान परिषद सदस्य अशोक यादव ने शीतकालीन सत्र में तारांकित प्रश्न में नवादा शहर में पार्क एवं हरिशचंद्र स्टेडियम समेत श्री कृष्णा प्रसाद खेल मैदान मिर्जापुर में बनाने की मांग उठा चुके हैं ।
नवादा जिला की ओर से माननीय विधान परिषद सदस्य अशोक यादव को धन्यवाद दिया गया ।



