डीएम के जनता दरबार में पहुंचे फरियादी

०कई मामलों का हुआ ऑन स्पॉट निष्पादन

  • सुरेश प्रसाद आजाद 

जिला पदाधिकारी, नवादा श्री रवि प्रकाश की अध्यक्षता में आज समाहरणालय सभाकक्ष में जनता दरबार का आयोजन किया गया। आज की जनता दरवार में कुल 46 आवेदन आये, जिसमें कई आवेदनों को ऑन स्पॉट निष्पादन कर दिया गया। 

      आज की जनता दरबार में आपूर्ति, भूमि विवाद, राजस्व, मद्य निषेध, शिक्षा, भू अर्जन, पारिवारिक विवाद, अतिक्रमण, आईसीडीएस आदि से संबंधित मामले आए।

  आज जनता दरबार में प्रखंड-पकरीबरावां, ग्राम-तुरूकवन के कैलु पंडित द्वारा विद्युत संबंधित, थाना-वारिसलीगंज, पो0-बागीबरडीहा, ग्राम-अब्दालपुर के विरेन्द्र यादव द्वारा नया चापाकल लगाने के संबंध में, थाना-हिसुआ, ग्राम-मोहम्मदपुर के बेबी कुमारी द्वारा आंगनबाड़ी सेविका बहाल संबंधित, प्रखंड-नवादा, ग्राम पंचायत-समाय, ग्राम-गुरम्हा के चन्दन कुमार, थाना-नवादा, पो0-कादिरगंज, ग्राम-जमुआवां के तपेश्वर प्रसाद माथुरी द्वारा मोबाईल चोरी पर थाना में कार्रवाई नहीं करने के संबंध में, थाना-वारिसलीगंज, ग्राम-साम्बे के बाल्मिकी पासवान द्वारा अनुकम्पा के आधार पर नाजायज रूप से बहाली के संबंध में आवेदन दिया गया। जिलाधिकारी ने न केवल आये हुए परिवादियों से उनकी समस्याओं को सुना बल्कि समस्याओं के निराकरण के संबंध में अधिकारियों को दिये कई आवश्यक निर्देश। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्राप्त जन शिकायतों को पूरी गंभीरता से लेकर सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ उसका त्वरित निष्पादन भी करें। 

 आज की जनता दरबार में अपर समाहर्त्ता नवादा, जिला भूअर्जन पदाधिकारी नवादा, गोपनीय शाखा पदाधिकारी नवादा, अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, आपदा प्रबंधन पदाधिकारी के साथ-साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *