वारिसलीगंज (नवादा) .

- अभय कुमार रंजन
वारिसलीगंज प्रखंड क्षेत्र में तीन दिनों से बातावरण में व्याप्त कनकनी के वजह से नगर परिषद,ग्रामीण क्षेत्र के गरीबों तथा सड़क किनारे निवास करने वाले वस्त्र बिहीनो को कनकनी में रात बिताना काफी कष्टकारी हो रहा है।बढ़ती कनकनी को देखते हुए नगर के बुद्धिजीवियों ने नगर परिषद कार्यालय से नगर के प्रमुख चौक चौराहों के अलावा सीएचसी परिसर में अलाव जलवाने की मांग किया है। सुबह वारिसलीगंज की सड़कों पर घूमने के दौरान कई स्थानों पर गरीबों,रिक्शा चालकों एवं वृद्ध तथा दिव्यांगजनो को ठंड से ठिठुरते देखा जा सकता है।

नगर परिषद के वरिष्ठ नागरिकों एवं बुद्धिजीवियों ने नप के कार्यपालक पदाधिकारी से नप के विभिन्न वार्डों के चौक चौराहों पर ठंड से बचाव को लेकर अलाव जलाने की मांग किया है। बता दें कि पिछले वर्षों के दौरान कनकनी बढ़ने पर नप द्वारा अलाव की व्यवस्था की जाती रही है। इस संबंध में पूछे जाने पर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी समीर कुमार चौधरी ने बताया कि वातावरण में कनकनी को देखते हुए नप क्षेत्र के प्रमुख 12 चौक-चौराहों पर गुरुवार से लकड़ी का अलाव जलाने की व्यवस्था की गई है तथा आगे और स्थान पर अलाव जलाने की व्यवस्था की जाएगी।

