जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल में बाल मेला अद्भुत,बड़े धूमधाम से सम्पन्न।

दिनेश कुमार अकेला

नवादा ,01 मई 2025 । 

जिले के नवादा प्रखंड के अंतर्गत पटवासराय गांव के समीप अवस्थित जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल में काफी धूम- धाम से बाल मेला का शानदार आयोजन हुआ। बाल मेला बेहद पसंदीदा,बहुतआकर्षक,प्रेरणा-

दायक,शिक्षाप्रद व उत्साहवर्द्धक था। बाल मेला में स्कूल के तमाम स्टाफ, छात्र-छत्राओं,अविभावकों और अगल-बगल के हजारों लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर अनमोल लाभ उठाया। छात्र- छात्राओं द्वारा निर्मित नाना प्रकार के  खाद्य व्यंजनों और विज्ञान के तरह- तरह के चमत्कार से सुसज्जीत लगाये गए स्टॉल आकर्षण के मुख्य केंद्र था। तकरीबन सैकड़ों स्टॉल बाल मेला में लगा हुआ था। 

      जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल के संस्थापक सह शिक्षा प्रेमी आर पी साहू जी ने उपस्थित मिडियाकर्मियों को मेले में लगे तमाम स्टॉलों को दिखाया और बच्चों ने खुबियां बताया व गिनाया। उक्त स्कूल के संस्थापक शिक्षाविद् आर पी साहू ने स्टॉल लगाये छात्र-छात्रों के हौसला बढ़ाने के लिए सबों को मेडल देकर सम्मानित किया। साथ ही बाल मेला में मौजूद सभी मीडिया कर्मियों को मेमोन्टम देकर श्रद्धापूर्वक सम्मानित किया और मेला में पसंददीदा खाद्य व्यंजनों को खिलाया। सम्मानित किये गए प्रमुख मीडिया कर्मी में दिनेश कुमार गुप्ता, पंकज सिन्हा,सूरज कुमार, विशाल जी ,अनिल शर्मा,इल्लू जी, डी के अकेला आदि। 

        स्कूल में आयोजित बाल मेला को देखकर सभी दर्शकों ने भौचक रह गए। दर्शकों के द्वारा इसकी भूरि- भूरि प्रशंशा की गई। छात्र- छात्राओं के अविभावक भी काफी प्रभावित व गदगद थे। बच्चों के द्वारा प्रस्तुत करिश्मा देख सब के सब अति उत्साहित व भावुक नजर आ रहे थे। छात्र- छात्राओं की ख़ुशी सातवें आसमान पर दिखाई दे रहा था। स्कूल के संस्थापक,शिक्षक व स्टॉफ बहुत गौरवान्वित महसूस कर रहे थे। उनकी अपनी सार्थकता दिख रही थी। बाल मेला की क्रमबद्धता और निरंतरता को जारी रखने का संकल्प हृत्यतल से सबों ने लिया। जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल के संस्थापक सह शिक्षा प्रेमी आर पी साहू ने दिल खोलकर खुलेआम कहा कि उत्तरोत्तर प्रगति व रोजगारोन्मुख शिक्षा में सदा गुणात्मक विकास करना ही हमारा मूल मकसद है। केरल राज्य जैसा नवादा में समाज के हर तबके के बच्चे से बूढ़ों को भी शिक्षित करना तो हमारी प्राथमिकता अडिग व अटल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *