० जिलाधिकारी ने लक्ष्य के अनुसार कार्य करने का दिया निर्देश
सुरेश प्रसाद आजाद

11 नवंबर 2024 को नगर भवन नवादा में रबी महाभियान- 2024 के अंतर्गत आत्मा नवादा के द्वारा जिला स्तरीय रबी कर्मशाला-सह-प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन श्री रवि प्रकाश जिला पदाधिकारी नवादा के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी महोदय के द्वारा कृषि विभाग के उपस्थित पदाधिकारी एवं कृषि प्रसार कर्मियों को रबी मौसम में लक्ष्य के अनुसार गेहूं, दलहन, तेलहन एवं मक्का के अच्छादन के लिए के लिए किसानों को ससमय गुणवत्तापूर्ण बीज उपलब्ध कराने को कहा गया। साथ ही उन्होंने कृषकों को समेकित कृषि प्रणाली एवं फसल अवशेष प्रबंधन के साथ कृषि में तकनीक के इस्तेमाल पर विशेष तौर पर जागरूक करने को कहा।

कार्यक्रम में मुख्यालय से आए नोडल पदाधिकारी सहायक निदेशक कृषि अभियंत्रण भूमि संरक्षण पटना श्री अमन कुमार रवि ने उपस्थित प्रसार कर्मियों को कृषि यंत्रीकरण की योजनाओं, भूमि संरक्षण की योजनाओं के साथ-साथ विभाग द्वारा किसानों के हित में चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए इससे किसानों को लाभान्वित करने का निर्देश दिया गया। कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक रौशन कुमार के द्वारा गेहूं के ससमय बुवाई एवं फसल प्रबंधन के साथ-साथ दलहन, तेलहन एवं मक्का की खेती के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। जिला कृषि पदाधिकारी-सह-परियोजना निदेशक, आत्मा, नवादा के द्वारा जानकारी दी गई कि नवादा जिला में रबी मौसम के लिए उर्वरक की पर्याप्त उपलब्धता है एवं गेहूं के उत्पादन के साथ-साथ दलहन, तेलहन एवं मक्का का अच्छादन लक्ष्य के अनुसार करने का निर्देश सभी कृषि समन्वयक, किसान सलाहकार एवं प्रखंड कृषि पदाधिकारी को दिया गया जिसके लिए बीज की ससमय उपलब्धता की प्रतिबद्धता को दोहराया गया।

आज के कार्यक्रम में नाबार्ड, पशुपालन, मत्स्य, उद्योग एवं अन्य विभाग के उपस्थित पदाधिकारी ने अपने विभाग की योजनाओं से अवगत कराया। इसके साथ ही कार्यक्रम में उप परियोजना निदेशक आत्मा नवादा अभिषेक रंजन, सहायक निदेशक भूमि संरक्षण नवादा अशोक कुमार, सहायक निदेशक प्रक्षेत्र प्रेमलता कुमारी, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी रजौली अविनाश कुमार, सहायक निदेशक कृषि अभियंत्रण शशि शेखर के साथ-साथ सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारी, प्रखंड उद्यान पदाधिकारी, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक, सहायक तकनीकी प्रबंधक, कृषि समन्वयक एवं किसान सलाहकार के साथ-साथ काशीचक प्रखण्ड के प्रगतिशील कृषक श्री सदानंद कुमार एवं जिले के उपादान विक्रेता उपस्थित थे। कार्यक्रम के मंच का संचालन श्री मनीष कुमार, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक एवं श्री सुरेंद्र पाल, कृषि समन्वयक के द्वारा किया गया।

