सुरेश प्रसाद आजाद
नवादा,25 मई 2025 ।

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार, नई दिल्ली एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देशानुसार, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा के तत्वावधान में एक विशेष ओरिएंटेशन सत्र का आयोजन किया गया। इस सत्र का उद्देश्य बेसहारा बच्चों को आधार पंजीकरण, विधिक सहायता, एवं सरकारी कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ना था, ताकि वे भी समाज की मुख्यधारा में शामिल हो सकें।

यह सत्र आशुतोष कुमार झा, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा एवं धीरेन्द्र कुमार पाण्डेय, अवर न्यायाधीश तृतीय-सह-प्रभारी सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर जिले के विभिन्न पदाधिकारी, अधिवक्ताएवं पैरा लीगल वालंटियर्स उपस्थित रहे, जिन्होंने बच्चों को योजनाओं की जानकारी दी तथा आवश्यक सहयोग प्रदान किया।
यह आयोजन न केवल विधिक जागरूकता का उदाहरण था, बल्कि यह सामाजिक समावेशन की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध हुआ।
इस अवसर पर सिविल सर्जन नवादा, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी आईसीडीएस, सहायक निदेशक जिला बाल संरक्षण इकाई, अधीक्षक वृहद आश्रय गृह, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी के साथ-साथ पैनल लायर एवं पीएलवी उपस्थित थे।