की बैठक
सुरेश प्रसाद आजाद

नवादा , आज जिला पदाधिकारी श्री रवि प्रकाश की अध्यक्षता में जिला पर्यावरण समिति/जिला गंगा समिति एवं एकल उपयोग प्लास्टिक से संबंधित जिला स्तरीय टास्कफोर्स की बैठक की गई । उन्होंने जिला गंगा संरक्षण समिति जिला पर्यावरण समिति एवं एकल उपयोग प्लास्टिक प्रतिबंध को लेकर किए जा रहे हैं कार्यों की समीक्षा की । जिलाधिकारी ने नदी के तटवर्ती क्षेत्रों में पौधा रोपण को प्राथमिकता देते हुए निर्देश दिया कि नदी के तटवर्ती क्षेत्र में पेड़-पौधे लगाए । पर्यावरण समिति बैठक में जिला परिवहन अधिकारी को निर्देश दिया गया कि पर्यावरणीय मानकों और विधि संवत प्रावधानों के अनुसार वाहनों का परिचालन हो ।

जिलाधिकारी ने कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद को निर्देश दिया कि वृक्षारोपण के लिए अभियान चलाकर लोगों को प्रेरित करें । सड़कों के किनारे जगह चिन्हित करते हुए पेड़ लगाने का निर्देश कार्यपालक अधिकारी को दिया गया । जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि सभी प्रधानाध्यापक के माध्यम से स्कूलों में वृक्षारोपण का कार्य सुनिश्चित करेंगे ।

इस उन्होंने कहा की बड़े-बड़े कंस्ट्रक्शन बनाए जा रहे हैं, वे खुले में ना बनाएं उसे ढक कर कंस्ट्रक्शन का निर्माण करने का निर्देश दिया । जिला पदाधिकारी ने कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद को निर्देश दिया कि ईंधन के रूप में कोयला का प्रयोग करने वाले चाय स्टाल एवं होंटलों को प्रेरित करें कि वायु प्रदूषण से बचाव के लिए कोयला का उपयोग न करें । जिला पदाधिकारी ने सभी नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देश दिया कि प्लास्टिक उपयोग करने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई करें एवं प्लास्टिक उपयोग को रोकने से संबंधित प्रचार प्रसार करना सुनिश्चित करेंगे ।

इस अवसर पर श्री चंद्रशेखर आजाद अपर समाहर्ता नवादा, श्री श्रेष्ठ कुमार कृष्णा वन प्रमंडल पदाधिकारी नवादा, श्री नवीन कुमार पांडे जिला परिवहन पदाधिकारी नवादा, डॉ राजकुमार सिन्हा अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी नवादा सदर के साथ-साथ संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

