- – सुरेश प्रसाद आजाद

नवादा,(बिहार)। जिला दंडाधिकारी श्री आशुतोष कुमार वर्मा ने जिले के कई प्रखंडों एवं रजौली अनुमंडल का निरीक्षण किया एवं उपस्थित अधिकारियों को बेहतर ढंग से समन्वय करते हुए सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को वांछित लोगों तक पहुंचाने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए।
औचक निरीक्षण के क्रम में रजौली अनुमंडल के गोविंदपुर प्रखंड का औचक निरीक्षण किया एवं प्रतिनियुक्त कर्मियों और शस्त्र पुलिस बलों को 24 घंटे के लिए सख्त निर्देश दिया साथ ही साथ रजौली चेकपोस्ट का भी निरीक्षण किया और ढंग से लाए जाने वाले शराब आदि को 24 घंटे निगरानी करने का निर्देश दिये।

इसी क्रम में रजौली क्षेत्र में पड़ने वाले हरदिया डैम में पानी अपेक्षाकृत कम था पानी की आपूर्ति की जा रही थी। इसी क्रम में जिलाधिकारी ने रजौली अनुमंडल एवं रजौली प्रखंड का निरीक्षण किया इसके साथ-साथ सिरदला, नरहट , हिसुआ प्रखंड के क्षेत्रों का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए ।

