नवादा, 25 मई 2025 ।

जिला अतिथि गृह में एक भावपूर्ण विदाई समारोह का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता जिला पदाधिकारी रवि प्रकाश ने की। इस कार्यक्रम में नवादा सदर के अनुमंडल पदाधिकारी अखिलेश कुमार, रजौली के अनुमंडल पदाधिकारी आदित्य कुमार पीयूष, भू-अर्जन पदाधिकारी धीरज कुमार सिन्हा एवं भूमि सुधार उपसमाहर्ता रजौली प्रमोद कुमार को सम्मानपूर्वक विदाई दी गई।

विदाई समारोह के दौरान स्थानांतरित पदाधिकारियों ने अपने-अपने कार्यकाल के अनुभव साझा किए और नवादा जिले के साथ अपने जुड़ाव को यादगार बताया। उन्होंने सहयोग के लिए सभी अधिकारियों व कर्मचारियों का आभार प्रकट किया।
इस अवसर पर जिला पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, बंदोबस्त पदाधिकारी, अपर समाहर्ता समेत कई अधिकारी उपस्थित रहे। सभी ने स्थानांतरित अधिकारियों को उनके आगामी कार्यकाल हेतु शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।