- सुरेश प्रसाद आजाद

जिला निर्वाचन पदाधिकारी – सह – जिला पदाधिकारी श्री आशुतोष कुमार वर्मा के निदेशानुसार आज नवादा जिला आइकॉन राहुल वर्मा द्वारा मतदान को लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। अब मगही गाने के माध्यम से भी जागरूक किया जायेगा। हिंदी वीडियो सोंग रिलीज किया जा चुका है जिसे लोगों के द्वारा प्रोत्साहन मिल रहा है, और अब मगही गीत के माध्यम से जागरूक किया जायेगा। जिला आइकॉन राहुल वर्मा ने बताया कि लोकल भाषा लोगों को जोड़ने एवं समझने में काफी मदद करती है। इसे जल्द सोशल मीडिया पर प्रसारित भी किया जायेगा।

’’जाउन निकलबा अप्पन घर से करेले मतदान, एक एक भोट से होवा हे बिकास के समाधान।’’ राहुल वर्मा नें बताया कि वह मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे, अभी तक राहुल वर्मा द्वारा धमनी, हरदिया सेक्टर सी, सुवरलेटि, भेलु बीघा, कलौन्दा, बर्डिहा बलियारी, सोंसा, एरूरि, सुंदरी, अमढी, दीरी, पैंग्री आदि जगहों पर वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए मतदाता जागरूकता अभियान चला रहे हैं ताकि हम लोकतंत्र को और भी मजबूत बना सकें।
