सुरेश प्रसाद आजाद

जिला पदाधिकारी, नवादा श्री रवि प्रकाश की अध्यक्षता में आज डीआरडीए सभागार में जलापूर्ति योजना एवं विद्युत से संबंधित समीक्षा बैठक आयोजित हुई। उन्होंने जिले भर के सभी पंचायतों में हर घर नल का जल से संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि प्राथमिकता के आधार पर पंचायत के सभी वार्डों में नल जल योजना से सभी घरों को शत प्रतिशत आच्छादित करना सुनिश्चित करेंगे। छोटी-छोटी गड़बड़ी के कारण नल जल प्रभावित हो रहे हैं। जैसे विद्युत की सप्लाई, लो वोल्टेज, स्टार्टर खराब होना, बोरिग खराब होना, पाइप लिकेज आदि को प्राथमिकता के आधार पर ठीक कर वार्ड के सभी घरों तक नल जल पहुंचाएं। उन्होंने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि लापरवाह कर्मियों एवं पदाधिकारियों को चिन्हित कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

इस सम्बन्ध उन्होंने कहा कि सभी पंचायत सचिव, वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति के साथ बैठक कर नल जल योजना को शत प्रतिशत क्रियान्वयन करने हेतु मॉनिटरिग करना सुनिश्चित करें। उन्होंने पीएचईडी के सभी संवेदकों से बारी-बारी से उनकी समस्याओं को सुना और समस्या समाधान के लिए आवश्यक निर्देश दिये।

जिलाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता विद्युत को बिजली बिल की गड़बड़ी में सुधार लाने, बिजली की समस्या को दूर करने, विद्युत से संबंधित स्कीम को चालू रखने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने विद्युत व्यवस्था सुचारू रूप से बनाए रखने के सन्दर्भ में समस्त विद्युत प्रणाली के सुचारू संचालन और सुरक्षा, अति संवदेनशील स्थानों जैसे अस्पतालों, न्यायालय आदि में सुचारू विद्युत व्यवस्था बनाये रखने हेतु कार्ययोजना तैयार करने एवं विद्युत व्यवस्था बनाये रखने के सम्बन्ध में कहा।

इस अवसर पर जिला पंचायती राज पदाधिकारी श्री नवीन कुमार पांडेय, कार्यपालक अभियंता पीएचईडी, कार्यपालक अभियंता विद्युत, सहायक अभियंता पीएचइडी, कनीय अभियंता के साथ-साथ पीएचईडी के सभी संवेदक आदि उपस्थित थे।


