जिलाधिकारी की अध्यक्षता में टास्क फोर्स की बैठक आयोजित हुई

सुरेश प्रसाद आजाद

नवादा, 23 मई 2025 । 

जिला पदाधिकारी रवि प्रकाश एवं पुलिस अधीक्षक  अभिनव धीमान की संयुक्त अध्यक्षता में आज समाहरणालय सभाकक्ष में सभी प्रकार की विधि-व्यवस्था, मद्य निषेध, खनन से संबंधित बैठक आयोजित हुई। बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर समीक्षा की गई, जिसमें राजस्व मालिकाना शुल्क, अवैध खनन, परिवहन, भंडारण तथा ओवरलोडिंग के विरुद्ध की गई कार्रवाई, बालूघाटों आदि की विस्तृत रूप से समीक्षा की गई।

     मद्य निषेध की समीक्षा के क्रम में बताया गया कि विगत तीन माह एवं वर्तमान माह में कुल छापेमारी- 6568, गिरफ्तारी- 1449, जप्त देशी शराब- 58393.17 लीटर, जप्त विदेशी शराब- 6217.657 लीटर, कुल जप्त वाहन- 346 हैं। शराब बरामद- 886628.470 लीटर, विनष्टिकरण- 857770.569 लीटर एवं शेष- 28857.90 लीटर।मद्यनिषेध नीति के तहत जब्त वाहन एवं नीलामी की विवरणी से संबंधित प्रतिवेदन भी प्रस्तुत किया गया। मूल्यांकन हेतु लंबित कुल वाहनों की संख्या- 562, मूल्यांकन प्राप्त वाहनों की संख्या- 154, विज्ञापन प्रक्रिया अंतर्गत कुल वाहनों की संख्या- 125, कुल 841 एवं लंबित वाहनों की संख्या- 931 है।

    खनन विभाग की समीक्षा के क्रम में अवैध खनन की रोकथाम, खनिज संसाधनों के संरक्षण तथा राजस्व वसूली से संबंधित विभिन्न विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई।जिला पदाधिकारी ने खनन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि जिले में अवैध खनन पर कड़ी निगरानी रखी जाए तथा नियमित रूप से गश्ती दल द्वारा संवेदनशील क्षेत्रों में निरीक्षण किया जाए। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि खनन कार्यों में पारदर्शिता सुनिश्चित की जाए और नियमों के विरुद्ध पाए जाने वाले व्यक्तियों या संस्थानों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए।जिला पदाधिकारी ने नवादा जिले में अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण की रोकथाम प्रभावी रूप से करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि इसकी रोकथाम से विधि-व्यवस्था संधारण में भी मदद मिलेगी।जिला पदाधिकारी ने अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि बंद बालूघाटों की निगरानी लगातार करें एवं अवैध खनन करने वालों पर विधि सम्मत कार्रवाई करना सुनिश्चित करें।

पुलिस अधीक्षक, नवादा श्री अभिनव धीमान ने अवैध खनन, परिवहन, भंडारण के विरुद्ध पुलिस पदाधिकारी को सक्रियता दिखाते हुए प्रशासनिक तालमेल के साथ छापेमारी करते हुए कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

  आज की बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर, अनुमंडल पदाधिकारी रजौली, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नवादा सदर/रजौली एवं पकरीबरावां, खनन पदाधिकारी के साथ-साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *