- सुरेश प्रसाद आजाद

नवादा,(बिहार) । गत दिन कृषि विज्ञान केंद्र ग्राम निर्माण मंडल , सर्वोदय आश्रम , शेखोदेवरा नवादा के तत्वाधान में जलवायु अनुकूल कृषि कार्यक्रम के अंतर्गत अकबरपुर प्रखंड के डेरमा ग्राम में लेजर लैंड लेवलर का प्रक्षेपण प्रदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
इस कार्यक्रम में नवादा जिला के विकास आयुक्त श्री दीपक कुमार मिश्रा ने भूमि समतलीकरण कार्यक्रम का निरीक्षण किया और साथ ही साथ कृषि विज्ञान केंद्र ग्राम निर्माण मंडल नवादा के कार्यों को सराहा तथा किसानों को भूमि समतलीकरण के प्रति प्रेरित किया ।
इस अवसर पर कृषि विज्ञान केंद्र ग्राम निर्माण मंडल नवादा के वरीय वैज्ञानिक प्रधान डॉ रंजन कुमार सिंह ने जलवायु अनुकूल कृषि कार्यक्रम की कार्यशैली के बारे में विस्तृत जानकारी दी ।
इस मौके पर कृषि विज्ञान केंद्र नवादा ( तकनीकी सहायक बिसा समस्तीपुर ) प्रगतिशील कृषक श्री मनोज कुमार एवं विभिन्न ग्राम के 50 से अधिक किसान उपस्थित थे ।
